Birth Certificate Online Big Alert 2023: नियमो में बदलाव, अब ऐसे बन रहा ऑनलाइन और ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र, तुरंत ध्यान दे
Birth Certificate Online Big Alert 2023, How To Apply Birth Certificate Online In HIndi: देश का हर नागरिको के लिए ये खबर बेहद अहम् है. आपको बता दे की यदि आप जड़ल पेरेंट्स बनने वाले है तो आपको ये पता होगा की आपके बच्चे के जन्म के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बेहद जरूरी होता है. आपको बता दे की आप ऑफलाइन Birth Certificate Offline और ऑनलाइन Birth Certificate Online दोनों तरीके से बर्थ सर्टिफ़िकेट के लिए अप्लाई कर सकते है. हालांकि हर राज्यों की अलग-अलग प्रक्रिया है लेकिन आज इस लेख में हम आपको सामान्य प्रक्रिया बताने जा रहे है. चलिए जानते है की घर बैठे कैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन आप सर्टिफ़िकेट के लिए अप्लाई कर सकते है.
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज (Birth Certificate Document In Hindi)
-माता-पिता का बर्थ सर्टिफिकेट
-माता-पिता का मैरिज सर्टिफिकेट
-हॉस्पिटल का बर्थ लैटर
-माता-पिता का पहचान पत्र
ऑनलाइन ऐसे करे अप्लाई (Birth Certificate Online Kaise Banta Hai, Birth Certificate Online Kaise Banate Hai)
-सबसे पहले आपको crsorgi.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
-फिर राइट साइड में दिए गए साइन-अप बटन पर क्लिक करना होगा।
-रजिस्टर करने के लिए General Public Signup पर क्लिक करना होगा।
-अब एक पॉप-अप ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स जैसे यूजरनेम, यूजर आईडी, जिला या शहर/गांव, मोबाइल -नंबर, जन्म स्थान जैसी जानकारी डालनी होंगी।
-फिर Registration Unit में यूजरनेम और एक्टिव दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि आपका क्षेत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वैध है।
-फिर आपके पास आए वेरिफिकेशन कोड को एंटर करें और रजिस्टर टैब पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पास एक Thank You का मैसेज आ जाएगा जिससमें आपकी ईमेल आईडी को चेक किया जाएगा।
-फिर आपके ईमेल इनबॉक्स में आपको जाकर मेल चेक करना होगा और उस मेल पर जाकर Set Up A New Password पर क्लिक करना होगा।
-पासवर्ड सेट करने के बाद आपको एक बार और साइनअप करना होगा।
-साइन-अप करने के बाद एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको आपके बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम और जगह की जानकारी देनी होगी।
-इसे भरकर 24 घंटे बाद सबमिट करें। फिर इसका प्रिंट लें और सॉफ्ट कॉपी को कंप्यूटर में अटैच कर लें।
-फिर अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार के ऑफिस जाएं और उनसे या किसी सब-रजिस्ट्रार से फॉर्म को अटैच करा लें।
-बस अब आपका काम हो जाएगा।
ऑफलाइन ऐसे करे अप्लाई (Birth Certificate Offline Kaise Banta Hai, Birth Certificate Offline Kaise Banate Hai)
ऑफलाइन Birth Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म लेकर आना होगा.
-सभी जानकारियों को भरें.
-आवश्यक कागजात आवेदन फॉर्म के साथ जॉइंट कर दे.
-फिर आवेदन फॉर्म तहसील में जमा करा दें.
-फिर आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा.