Pan Card को लेकर Big Update, 31 मार्च 2023 के बाद रद्द हो जाएगा इन लोगो का पैन कार्ड? फटाफट देखे आप भी तो नहीं शामिल
pan card
Pan Card Latest Update: पैन कार्ड (Pan Card News) आधार कार्ड की तरह मेन दस्तावेज है. पैसो का लेनदेन हो या इनकम टैक्स में रिटर्न भरने से लेकर कई बड़े वित्तीय काम के लिए पैन कार्ड (Pan Card Latest News) की जरूरत होती है. अभी हाल ही में Pan Card को लेकर Latest Update सामने आई है. जिसमे कहा गया है की यदि आपने ये बड़ा काम नहीं किया तो 31 मार्च 2023 के बाद आपका पैन नंबर निष्क्रिय हो जायेगा.
Pan Card Aadhaar Card Link
बता दे की अभी तक अगर आपने अपने पैन कार्ड (Pan Card In Hindi) को और आधार से लिंक (Pan Aadhaar Link) नहीं किया है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Pan Card Aadhaar Card Ko Link Kaise Kare
दरसल खबर आ रही है की अगर आपने 31 मार्च 2023 तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक (pan card aadhar card link) नहीं करवाया तो 1 अप्रैल 2023 से आप पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के जरिए कई बार कहा गया है कि जो लोग छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उन सभी पैनधारकों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है.