बिज़नेस

बड़ा झटका: अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा सिम कार्ड

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
26 Sept 2021 3:55 PM IST
Updated: 2021-09-26 10:39:52
sim card corner cut reason
x

SIM CARD 

दूर संचार विभाग ने नए नियम बनाए हैं जिसके तहत नए सिम कार्ड यूज़र्स को थोड़ा परेशानी हो सकती है।

दूर संचार विभाग ने नए नियम लागु किए हैं जिसके तहत नाबालिगों को सिम कार्ड बेचने से मना कर दिया है। असल में नया सिम खरीदते वक़्त कस्टमर को एक्वीज़ीशन फॉर्म भरना पड़ता है। इस फॉर्म को भरने का मतलब यही है कि सिमकार्ड बेचने वाली कंपनी और ग्राहक के बीच एक समझौता हो गया है। दूर संचार विभाग ने इसी फॉर्म में थोड़े बहुत संशोधन किए हैं, जिसके लागु होने के बाद से नाबालिगों को सिम कार्ड बेचना गैर कानूनी मना जाएगा।

तो क्या अब नाबालिग मोबाईल नहीं चला सकते

नहीं ऐसा नहीं है, दूर संचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ नाबालिगों के नाम से सिम बेचने से माना किया है। ये नहीं कहा है की अब से 18 से कम उम्र के बच्चे सिम या फिर मोबाइल नहीं चला पाएंगे। बस वो सिम उनके नाम से नहीं खरीदी जा सकेगी। बात साफ़ है की अब देश में कोई भी 18 साल से कम उम्र का शख्स सिम कार्ड अपने नाम से नहीं चला पाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई विक्रेता नाबालिग को सिम बेचता है तो इसे अवैध कार्य मना जाएगा।

CAF फॉर्म भरने के बाद ही जारी होगा सिम कार्ड

सिम कार्ड खरीदते वक़्त ग्राहक को CAF फॉर्म भरना पड़ता है , अभी तक सिम कार्ड बेचने वाले किसी के भी नाम से किसी और को सिम बेच देते थे मगर अब से ऐसा करने पर सजा भी हो सकती है , इतना ही नहीं 18 वर्ष से कम उम्र के साथ सिम कार्ड उसे भी बेचने से मनाही है जिसकी मानसिक हालत सही नहीं है।

एक आदमी कितने सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकता है

इस सवाल को लेकर बहुत लोग कंफ्यूज रहते हैं तो चलिए ये डाउट भी आज लगे हाथ क्लियर कर देते हैं।सब को यही लगता है कि एक शख्स सिर्फ 9 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. नियम के मुताबिक एक आदमी अपने नाम से कुल 18 सिम खरीद सकता है। जिसमे 9 सिम का इस्तेमाल कालिंग और डाटा के लिए और बाकी 9 का उपयोग मशीन टू मशीन कम्युनिकेशन के लिए किया जा सकता हैं।

एक और नया नियम भी जान लीजिये

अब से फिज़िकल की जगह डिजिटल KYC होगी है। अब ये क्या नया बवाल है ? तो सुनिए KYC के डिजिटल हो जाने से उपभोक्ता का ही फायदा है। अब सिम कार्ड खरीदते वक़्त कोई दस्तावेजों का प्रिंट निकलवा कर उसे जमा करने की झंझट ख़त्म हो गई है. और तो और पोस्ट पेड सिम को आप कभी भी प्री पेड या फिर प्री पेड को कभी भी पोस्ट पेड में बदल सकते हैं वो भी बिना कोई लम्बी प्रोसेस के, उपभोक्ता को इसके लिए भी कोई डॉक्युमेंट जमा करने की ज़रूरत नहीं है। कंपनी के मोबाईल ऐप से सारा काम चुटकी में हो जाएगा। यूज़र खुद ही अपनी KYC कर सकेंगे और इसका प्रोसेसिंग चार्ज मात्र 1 रूपया लगेगा।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story