Big News : 6-7 अगस्त को बंद रहेंगी SBI की ये बड़ी सुविधा, पढ़ ले जरूरी खबर
SBI
SBI Latest News: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आम ग्राहकों के लिए कोई न कोई बड़ी चीज़ो का अपडेट देते रहती है. बता दे की एक बार फिर SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए अवगत कराया है की 6 अगस्त और 7 अगस्त को बैंक की ऑनलाइन सुविधा बंद रहेगी. बैंक ने ये भी कहा है की कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करे.
बंद रहेंगी ये सुविधा
SBI ने जानकारी देते हुए कहा की बैंक कुछ चीज़ो में मेंटिनेंस करने जा रहा है. जिससे बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं बंद रहेगी। बैंक ने आगे कहा की योनो (SBI Yono), योनो लाइट (SBI Yono Lite) और योनो बिजनेस चीज़ो का इस्तेमाल अभी न करे.
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #YONOSBI #YONO #ImportantNotice pic.twitter.com/yO7UDdXuEG
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 4, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक 6 और 7 अगस्त को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी। ऐसे में आपको हम टाइम भी बताने जा रहे है की SBI की ये सुविधा कब तक बंद रहेगी.6 अगस्त को 22.45 बजे से लेकर 7 अगस्त को 01.15 बजे के बीच प्रभावित रहेंगे.