Big News: Facebook का बदलेगा नाम, जानिए?
अब 'मेटा' नाम से जाना जाएगा 'फेसबुक', जानिए आप पर क्या असर पड़ेगा
फेसबुक (Facebook) देश का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क साइट है. इसके जरिये देश-विदेश में बैठे लोग एक-दूसरे से संपर्क करते है. इन दिनों फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) अपने 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया में तेजी से खबर वायरल हो रही हो की अगले सप्ताह हमें को बड़ी खबर मिलने वाली है. बता दे की Facebook Inc अगले हफ्ते अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग कर सकती है. 28 अक्टूबर को फेसबुक की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसमें वो इस बारे में चर्चा कर सकते हैं. हलाकि इस बात को लेकर फेसबुक ने कोई भी स्पस्ट जानकारी नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक फेसबुक का नाम चेंज करने को लेकर गुप्त तैयारियां की जा रही है. यहाँ तक की किसी को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. यहाँ तक की कंपनी में काम कर रहे बड़े अधिकारियो को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यही सूत्रों की माने तो फेसबुक का नाम Horizon या इससे जुड़ा कुछ हो सकता है.
Facebook: "If I change my name, the regulators won't be able to see me." pic.twitter.com/E9zt7Pb0Yf
— Azeem Azhar (@azeem) October 20, 2021
वहीं फेसबुक के नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग मजेदार मीम्स शेयर कर खुद ही फेसबुक के नए नाम का अंदाज़ा लगा रहे हैं.
Exclusive: Facebook is planning to rebrand the company with a new name https://t.co/0NuPhWQsc5 pic.twitter.com/htkzkRBCGI
— The Verge (@verge) October 20, 2021
हालांकि फेसबुक से पहले गूगल भी सर्च इंजन में काम कर चूका है इसके बाद फेसबुक भी गूगल की तरह अपना नाम परिवर्तित करना जा रही है.