करोड़ों किसानों के लिए बड़ी Good News, ₹15 लाख देने का ऐलान
PM Kisan
PM Kisan FPO Scheme In Hindi 2023: देश के करोड़ों किसानों के लिए Latest Update सामने आई है. जैसा की आप जानते है देश के आधी जनता खेती किसानी में आधारित है. किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम (PM Kisan FPO Scheme) की शुरुआत की है.
सरकार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि देश भर के किसान इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत सरकार आपको पूरे 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
बताते चले की केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ किसानो को मिलेगा। सरकार ने बताया था की इस योजना के तहत 11 किसानों के समूह यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO/FPC) को खेती-किसानी संबंधित तमाम बिजनेस सेटअप के लिए यह आर्थिक मदद की जाती है. किसानों को आर्थिक संकट से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है.
ऐसे करे अप्लाई PM Kisan FPO Scheme Online Apply In Hindi 2023, PM Kisan FPO Yojana Apply Online
>> आप राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://www.enam.gov.in/web/) जाएं.
>> यहां एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करें.
>> इसके बाद 'रजिस्ट्रेशन' के विकल्प पर जाएं.
>> अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें.
>> अब पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करें और सब्मिट करें.