बिज़नेस

SBI की Start UP कंपनी के लिए बड़ी सौगात, मिलेगा लोन, पढ़िए

SBI की Start UP कंपनी के लिए बड़ी सौगात, मिलेगा लोन, पढ़िए
x

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इन दिनों अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नई-नई योजना ला रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इन दिनों अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नई-नई योजना ला रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद कई लोगो ने नौकरी गवां दी. जिसके कारण उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पडा था. बता दे की SBI इन दिनों स्टार्ट अप कंपनियों (start up companies) को लोन देने के तरीको में कमा कर अहा है. SBI के अनुसार अभी तक बैंक सिर्फ उन कंपनियों को लोन देता था जो मुनाफे की थी.

बैंक के अधिकारी के मुताबिक को भी स्टार्ट अप कंपनी शुरू में घाटे में ही रहती है. ऐसे में उसे एक बड़े लोन की जरूरत होती है. हमारे बैंक द्वारा जल्द ही इस योजना में काम किया जा रहा है. हम स्टार्टअप कंपनी को तबज्जो देंगे.

बैंक के अनुसार अभी तक हम सिर्फ मुनाफे वाली कंपनी को ही लोन देते थे जिससे हमारे द्वारा दिया गया लोन वापस आ सके. SBI ने कहा की शुरूआती दौर में हमें स्टार्टअप वित्तपोषण के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

SBI की एक बड़े अधिकारी ने बताया था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्टार्ट अप 2016 में शुरू किया गया था. इसके बाद से लगातार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप कंपनी की संख्या बढ़ती जा रही है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story