ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब इस बैंक से निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस, जानिए!
मनी
RBI: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक (babaji date mahila urban bank), यवतमाल पर कार्रवाई की है. बताया जाता है की इस बैंक की वित्तीय स्थिति बिगड़ने की वजह से RBI ने इनके ऊपर ये बड़ा कदम उठाया है. RBI के कार्रवाई के बाद अब इस बैंक के ग्राहक सिर्फ 5,000 रुपये तक की ही निकासी कर पाएंगे.
सोमवार को लगाया गया था प्रतिबंध
बता दे की रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया की बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत प्रतिबंध आठ नवंबर, 2021 को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन हैं. जानकरी के मुताबिक RBI के कार्रवाई के बाद अब यह बैंक रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना कोई भुगतान नहीं कर सकता और ना ही कोई लोन या एडवांस दे सकता है.
यहाँ तक की अब बैंक खुद से संपत्ति नहीं बेच सकेगा. बल्कि रिजर्व बैंक की मंजूरी लेने के बाद ही बैंक संपत्तियों को बेच या स्थानांतरित कर सकेगा.
RBI ने बयान में कहा गया है, ''बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए सभी बचत बैंक या चालू खाता या अन्य खाताधारक अपने खातों से 5,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे.''