बिज़नेस

ग्राहकों को तगड़ा झटका, 1 अक्टूबर से इस बैंक के ATM हो जाएंगे बंद...

ग्राहकों को तगड़ा झटका, 1 अक्टूबर से इस बैंक के ATM हो जाएंगे बंद...
x

ATM

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब ATM की सुविधा बंद करने जा रहा है.

देश में बढ़ रहे बैंक एटीएम ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान करता है. हम चाहे जिस राज्य में हो हमारे पास ATM है तो हम कही से भी पैसे निकाल सकते है. ऐसे में एक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने ग्राहकों को बाद झटका दे दिया है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया की अब ग्राहक ATM का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे है. ऐसे में बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा की 1 अक्टूबर से हमारा बैंक ATM की सुविधा बंद करने जा रहा है.

बैंक (Bank) ने बताया की ATM से उन्हें नुकसान हो रहा था. वही बैंक ने आगे कहा कि बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक को किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारा बैंक आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता रहेगा. बैंक के अनुसार पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी.

नहीं लगेगा कोई चार्ज

बैंक ने कहा कि हमारे ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. आगे बैंक ने कहा की हमारे ग्राहक इस बैंक के ATM कार्ड को किसी अन्य ATM कार्ड में इस्तेमाल कर सकेंगे ऐसे में उन्हें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.


Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story