करोड़ों Aadhaar Card धारको के लिए बड़ा अलर्ट, 14 जून तक UIDAI फ्री में दे रहा ये सुविधाएं, फटाफट जाने Latest Update
Aadhaar Card Latest News 2023
Aadhaar Card Update: UIDAI द्वारा जारी यूनिक दस्तावेज आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बेहद अनिवार्य हो गया है. Aadhaar के जरिए बैंकिंग संबंधित कार्य, इनकम टैक्स में आवेदन हो या कोई भी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अब बेहद अनिवार्य है। UIDAI के अनुसार देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card Latest News) जरूरी है. UIDAI के द्वारा बीच-बीच में आधार कार्ड को अपडेट भी किया जाता है.
14 जून तक का दिया समय
Aadhaar Card को लेकर बड़ा अपडेट अभी हाल ही में सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक UIDAI ने आधारकार्ड धारकों को फ्री में कई सुविधाएं देने का फैसला लिया है, लेकिन आप ये फायदा सिर्फ 14 जून तक ले सकते हैं.
अगर आप 14 जून के पहले आधार कार्ड में कोई भी चीज़ अपडेट कराना चाहते है तो आपको कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है. पहले आधार कार्ड (Aadhaar Card News) को अपडेट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. अब ये फ्री सुविधा UIDAI के तरफ से दी जा रही है.
UIDAI की तरफ से MyAadhaar Portal में आप ये सुविदा उठा सकते है. वही आधार सेंटर पर आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे. उसमे आपको किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.
ऐसे करे अपडेट
>> सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद में आपको आधार नंबर एंटर करना होगा.
>> अब आपको ओटीपी एंटर करना होगा.
>> इसके बाद में आपको क्या अपडेट करना है उसको सलेक्ट करना होगा.
>> इसके बाद में वेरिफाई पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है.
>> आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
>> रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं.
>> आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.