Bharat Bill Pay: अब दरवाजे पर मिलेगी रिकरिंग पेमेंट की सुविधा, घर-घर जाएंगे डाक सेवक
Bharat Bill Pay: प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अब घर बैठे रिकरिंग पेमेंट नकदी में कर सकेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी 'भारत बिलपे' ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। ये सुविधा IPPB और नॉन-IPPB दोनों ग्राहकों के लिए हैं।
इस सर्विस को लेकर IPPB के MD और CEO जे. वेंकटरामु ने कहा, 'NPCI भारत बिलपे लिमिटेड और IPPB के कोलैबोरेशन के बाद ग्रामीण डाक सेवक और डाक कर्मचारी की मदद से लोगों को उनके घर में बिल पेमेंट की सुविधा मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'पोस्टल डिपार्टमेंट के कोने-कोने तक फैले नेटवर्क और IPPB के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म की मदद से भारत बिलपे ने सभी बिल पेमेंट के लिए वन-स्टेप इकोसिस्टम तैयार किया है।'
बदल जाएगा बिल पेमेंट सेगमेंट
भारत बिलपे लिमिटेड की CEO नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, 'हमारा मानना है कि यह कोलैबोरेशन बिल पेमेंट सेगमेंट को बदल देगा, क्योंकि ग्राहक अब अपनी सुविधा के अनुसार अपने बिल्स का पेमेंट कर सकते हैं। भरोसेमंद डाकिया के जरिए या पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर भुगतान किया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि 'इस सर्विस से दूर-दराज के क्षेत्रों में लाखों लोगों को मदद मिलेगी जहां बैंकिंग सर्विस की काफी कमी है।'
बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया
IPPB ने अपने बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म को भी अपग्रेड किया है। IPPB और नॉन-IPPB ग्राहक बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके भी मोबाइल पोस्ट-पेड, D2H रिचार्ज, स्कूल फीस और दूसरी यूटिलिटी सर्विस जैसे रिकरिंग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
नई सर्विस के कुछ फीचर्स
कैश मोड में किसी भी रिकरिंग बिल का पेमेंट होगा, मैक्सिमम डिटेल्स के साथ अपडेटेड ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी, ट्रांजैक्शन अलर्ट और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, अपडेटेड ऑन-स्क्रीन यूजर एक्सपीरियंस की सुविधा मिलती है , बिल पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए शिकायतों को ऑनलाइन रेज/ट्रैक कर सकते हैं