बिज़नेस
Best Bank For Home Loan: होम लोन पर सबसे कम ब्याज लेने वाला बैंक! यहां चेक करें लिस्ट
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
24 Feb 2023 8:00 PM IST
Updated: 2023-02-24 14:30:13
x
Bank with the lowest interest on home loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 8 फरवरी को रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें (Home Loan Interest Rate) बढ़ा दी हैं
Bank with the lowest interest rate on home loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की द्वारा 8 फरवरी को Repo Rate में बढ़ोतरी के बाद सभी बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें (Home Loan Interest Rate) बढ़ा दी हैं. बैंक Repo Rate में बढ़ोतरी का भार Home Loan लेने वाले ग्राहकों पर डाल रहे हैं. ब्याज और EMI का बोझ तेजी से बढ़ रहा है.
अब किसी को घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत है तो वो करे तो करे क्या? जाए तो जाए कहां? आखिर ऐसा कौन सा बैंक है जो सबसे कम ब्याज पर होम लोन प्रोवाइड करवाता है? ऐसे में आइए जानते हैं उन हाउसिंग फाइनेस कंपनियों और बैंक के बारे में, जो 8.75 फीसदी ब्याज दरों की ही पेशकश कर रहे हैं
.होम लोन पर सबसे कम ब्याज लेने वाले बैंक
- जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) मौजूदा समय में होम लोन (Home Loan) पर सबसे कम यानी 8.10% की ब्याज दर ले रहा है. 20 साल की अवधि वाले 75 लाख रुपए के होम लोन पर EMI 63,201 रुपए होगी.
- HFC Repco 8.3% की ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रही है. इस मामले में इसकी EMI 64,141 रुपए बनती है.
- HDFC मौजूदा समय में 8.45% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 20 साल की अवधि वाले 75 लाख रुपए के कर्ज पर EMI 64,850 रुपए होगी.
- पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) वर्तमान में 8.5% की दर से ब्याज लेती है. इस मामले में EMI 65,087 रुपए बनती है.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर 8.55% की ब्याज दर ले रहा है. यहां EMI 65,324 रुपए होगी.
- 8.6 फीसदी पर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और बजाज फिनसर्व के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से होम लोन की ब्याज दरें सबसे सस्ती होम लोन दरों की लिस्ट में शामिल हैं. जहां 75 लाख रुपए के कर्ज पर EMI 65,562 रुपए होगी.
- वहीं Kotak Mahindra Bank अभी होम लोन पर 8.65%, LIC हाउसिंग फाइनेंस 8.6%, और आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस होम लोन पर 8.75% ब्याज लेती है.
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
Next Story