बिज़नेस

नए साल 2022 से पहले ये 1, 5 और 10 के ये रेयर सिक्के आपको बना देंगे मालामाल, अगर आपके पास है ये सिक्के तो मिलेंगे 20 हजार से 24 लाख रूपए, जानिए!

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 Nov 2021 5:28 AM
Updated: 11 Nov 2021 5:28 AM
नए साल 2022 से पहले ये 1, 5 और 10 के ये रेयर सिक्के आपको बना देंगे मालामाल, अगर आपके पास है ये सिक्के तो मिलेंगे 20 हजार से 24 लाख रूपए, जानिए!
x
1, 5 और 10 रूपए के सिक्के के बदले आप लाखो रूपए कमा सकते है.

नई दिल्ली: इन दिनों पुराने सिक्के और नोटों को तेजी से खरीदा बेचा जा रहा है. यदि आपके पास भी 1, 2, 5 और 10 के सिक्के है तो आपका लखपति बनना तय है. बता दे की पुराने जमाने के सिक्के को RBI ने बंद कर दिया, लेकिन इनकी कीमत दिनभर-दिन बढ़ती गई है. अगर ये सिक्का आपके पास है तो आप मालामाल बन सकते हैं. कुछ ऑनलाइन साइटों पर बाकायदा इनकी खरीद जारी है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं.

5 और 10 का ये सिक्का है खास अगर आपके पास 5 और 10 रुपये के वो सिक्के हैं, जिस पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हुई थी, तो आपकी किस्मत खुलने वाली है. ये सिक्के 2002 में जारी किए गए थे. मौजूदा वक्त में ई-कॉमर्स साइटों पर इनको खोजा रहा है. हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की काफी मान्यता है. जिस वजह से लोग इन सिक्कों की तलाश कर रहे हैं. कुछ साइटों पर इनके दाम 20 से 50 हजार रुपये तक रखे गए हैं.

माता वैष्णो देवी के सिक्के के अलावा 1 रुपये के एक खास सिक्के की भी काफी ज्यादा डिमांड है. ये सिक्का 1913 में जारी किया गया था. अभी जो सिक्के जारी होते हैं, वो मिश्र धातुओं के रहते हैं, जबकि 1913 वाला सिक्का शुद्ध चांदी का था. जिसे विक्टेरियन कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है. ये 100 साल से भी ज्यादा पुराना होने की वजह से बहुत ही रेयर है, जिस वजह से कॉइन बाजार वेबसाइट पर इसकी कीमत 24 लाख है.

यहाँ बेचे

कॉइन बाजार में इन सिक्को को बेचने के लिए आप अपनी एक आईडी बना लें. इसके बाद सिक्के की फोटो और उसका दाम डालकर अपलोड कर दें. इसमें फोन नंबर और मेल आईडी देने का भी ऑप्शन है, ताकी खरीदार आपसे संपर्क कर सके.

डिस्क्लेमरः यह खबर कई स्रोत से लेकर बनाई गई है। रीवा रियासत इसकी किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है.

Next Story