बिज़नेस

iPhone 14 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ iPhone 13, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट; अभी खरीदें...

iPhone 13
x

iPhone 13 

iPhone 13 Price Cut: जल्द ही Apple का iPhone 14 लॉन्च होने वाला है. इसके ठीक पहले iPhone 13 के दाम बेहद कम हो गए हैं. साथ ही शानदार ऑफर्स भी मिल रहें हैं.

iPhone 13 Price Cut: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी Apple का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 14 इसी साल लॉन्च होने वाला है. iPhone 14 की लॉन्च के ठीक पहले iPhone 13 के काफी कम दाम में मिल रहें हैं. Apple iPhone 13 के प्राइस इसकी लॉन्च प्राइस से काफी कम कर दिए गए हैं.

अगर आप नया आईफोन खरीदने का मन बना रहें हैं तो यह आपके पास सबसे अच्छा मौक़ा है. कम दाम होने की वजह से iPhone 13 आपका हो सकता है. इसके लिए आपको किसी एक्सचेंज ऑफर की भी जरूरत नहीं होगी. इस पर अपफ्रंट 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं ICICI बैंक के Credit Card से पेमेंट करने या EMI बनवाने पर आपको 5% का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. (अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

इन अट्रैक्टिव कलर्स (iPhone 13 colors) कीमत (iPhone 13 Price) के साथ आपको एक्सचेंज में भी बढ़िया ऑफर मिल रहें हैं. एक्सचेंज ऑफर में आप 11,100 रूपए तक एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं. यानि अगर आप iPhone 13 खरीदना चाहते हैं और आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करने पर iPhone 13 की कीमत में आपको 11,100 रूपए तक का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.

iPhone 13 कैसे खरीदें?

अगर आपको नया iPhone 13 खरीदना है तो e-Commerce साइट अमेज़न पर आईफोन की खरीदी पर 10% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप 128GB का iPhone 13 लेने का प्लान कर रहें हैं तो यह अच्छा समय है. अमेज़न पर 10% डिस्काउंट के बाद 79,990 रूपए की कीमत वाला iPhone 13 आपको 71,990 रूपए में मिल जाएगा. (अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)


iPhone 13 128GB


वहीं 256GB वाले iPhone 13 की बात करें तो यह इसमें भी 10% का डिस्काउंट मिल रहा है. 89,990 रूपए की कीमत वाला iPhone 13 256GB आपको अमेज़न में 80,990 रूपए में उपलब्ध है. (अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

iPhone 13 256GB


इसके अलावा फ़ोन के साथ एक्सचेंज ऑफर अलग से है, जो आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन पर निर्भर करता है. ये ऑफर Amazon में लिमिटेड टाइम के लिए ही दिया गया है, इसलिए इसे खरीदने में देरी न करें. (खरीदने के लिए यहां क्लिक करें)

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story