हफ्ते में 2 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी! बैंक यूनियन के 5 Days Working प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती
Banks will have holiday for 2 days in a week: बेकिंग सेक्टर में काम करने वाले एम्प्लॉयीज के लिए खुश खबरी है. हो सकता है कि अगले महीने से बैंक कर्मी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम और दो दिन आराम करेंगे। बैंक यूनियन द्वारा लंबे समय से 5 Days Working System लागू करने की मांग उठाई जा रही थी. अब ऐसी संभावना बन रही है कि वित्त मंत्रालय जल्द ही बैंक यूनियन की मांग को स्वीकार कर सकता है
अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक कर्मियों के इस प्रस्ताव को मंजूरी देदी तो देश के बैंकों में 5 Days Working वाला फार्मूला अप्लाई हो जाएगा। वर्तमान में बैंककर्मियों को रविवार और दूसरे व चौथे शुक्रवार को छुट्ठी मिलती है. लेकिन 5 दिन काम 2 दिन आराम वाला नियम लागू होने के बाद सप्ताह के हर शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे
बैंकों में लागू होगा 5 डेज वर्किंग सिस्टम
बतया गया है कि वित्त मंत्रालय को बैंक यूनियन की इस मांग से कोई आपत्ति नहीं है. इंडियन बैंक असोसिएशन ने हाल ही में वित्त मंत्रालय के सामने 5 दिन काम वाले सिस्टम को लेकर प्रस्ताव पेश किया है. कहा गया है कि निर्मला सीतारमण को इस प्रस्ताव से कोई एतराज नहीं है. जल्द ही वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को पास कर सकता है
तो फिर बैंको का काम प्रभावित नहीं होगा?
जाहिर है कि 5 डेज वर्किंग शुरू होने के बाद बैंकों के बंद रहने का समय बढ़ जाएगा। ऐसे में कामकाज प्रभावित न हो इसके लिए बैंक यूनियन ने ही तोड़ निकाला है. सभी कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि सप्ताह में दो दिन की छुट्टी के बदले बैंक कर्मी वर्किंग डेज में 40 मिनट ज़्यादा काम करेंगे। यानी सोमवार से शुक्रवार तक बैंककर्मी सुबह 9:45 बजे से 5:30 बजे तक काम करेंगे।