Banks Privatisation 2023: देश के ये सरकारी बैंक हो जायेंगे प्राइवेट, नीति आयोग ने जारी की List, देखे कही आपका बैंक भी तो नहीं...
Banks Privatisation 2023
Banks Privatisation 2023: देश में चल रही निजीकरण की आंधी में कई सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाना है। पूर्व में इसके लिए नीति आयोग द्वारा संकेत दिये जा रहे हैं। हलांकि अभी तो पब्लिक सेक्टर के दो बैंक तथा एक जनरल इंश्योरंस कंपनी का निजीकरण किया जायेगा। इसके अलावा एसबीआई और पीएनबी समेत कई अन्य बैंक शामिल हैं जिन पर अभी निर्णय होना बाकी है।
बजट सत्र का चल रहा इंतजार Banks Privatisation 2023
Banks Privatisation 2023 नया वर्ष 2023 शुरू हो चुका है। देशवासी बजट के इंतजार में हैं। इस वर्ष सरकार क्या नया करने वाली है लोग यही सोच रहे हैं। वहीं नीति आयोग ने प्रायवेट वाले बैंको की लिस्ट जारी की है। पिछले वर्ष कई बैकों को मर्जर किया गया था। आनेवाले बजट में वित्त मंत्री द्वारा कई और बैंको का निजीकरण करने की घोषण हो सकती है।
इन बैंको का हो सकता है निजीकरण Banks Privatisation 2023
Banks Privatisation 2023 पूर्व में वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा था कि दो पब्लिक सेक्टर बैंक और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी को प्राइवेट किया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य बैंको के मर्जर करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं इन दिनों मिल रही अपुष्ट खबरों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा और इंडियन बैंक का निजीकरण हो सकता है। हालांकि इन्हे वित्त मंत्रालय द्वारा की गई सिफारिश के लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता।
कई बैंक हो चुके मर्जर Banks Privatisation 2023
Banks Privatisation 2023 जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में यूनाइटेड बैंक (United Bank Of India) और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कामर्स (Oriental Bank Of Commerce) को मर्जर किया गया था। इसी तरह इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का मर्जर किया गया था। धीरे-धीरे बैंको को मर्जर करने का क्रम बढ़ता ही गया और सिंडीकेट बैंक और केनरा बैंक को एक कर दिया गया। इसके अलावा कर्पोरेशन बैंक, युनियन बैंक और आंध्रा बैंक का भी मर्जर किया गया।