बिज़नेस

बैंकों का अलर्ट: आज ही निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

बैंकों का अलर्ट: आज ही निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान
x

बैंकों का अलर्ट: आज ही निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

अगर आपको अपने बैंक खातों में मोबाइल नंबर अपडेट कराना है या फिर डीमैट अकाउंट की KYC कराना है तो उसके लिए आज का समय है.

भारतीय बैंकों में आज यानि 30 सितंबर को जरूरी कामों को निपटाने की आखिरी तिथि है. अगर आपको अपने बैंक खातों में सही मोबाइल नंबर अपडेट (Update Mobile No in Bank) कराना है या फिर डीमैट अकाउंट की केवाईसी (KYC) कराना है तो उसके लिए आपके पास आज का समय है. ऐसा न करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट प्रणाली लागू होगी

देश भर के सभी बैंकों में कल यानि 1 अक्टूबर, 2021 से ऑटो डेबिट (Auto Dabit) प्रणाली लागू की जा रही है. इसके लिए आपके बैंक खातों में सही और वैध मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. अगर आप ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही अपने बैंक के खातों में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा लें.

क्या होता है ऑटो डेबिट?

ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से LIC, बिजली, मोबाइल बिल, लैंडलाइन बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल, पर्सनल लोन ईएमआई, होम लोन ईएमआई, कार लोन ईएमआई, क्रेडिट कार्ड बिल या किसी अन्य तरह की सुविधाओं को ऑटो डेबिट (Auto Dabit) मोड में डाला है, तो आपके द्वारा चिन्हित की गई एक निश्चित तारिख को राशि आपके बैंक खाते से अपने आप कट कर सम्बंधित खातों में जमा हो जाएगी.

ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके बैंक खाते में वैध मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक होगा. अगर मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आज ही आपके बैंक शाखा या ATM का इस्तेमाल कर अपना वैध मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं.

पेमेंट देय तारिख के 5 दिन पहले से ही आपके मोबाइल नंबर पर सम्बंधित बिल का नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाएगा. 5 हजार से अधिक के ट्रांसक्शन अमाउंट पर OTP आएगा, इसलिए ऑटो डेबिट की नई सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करा लें.

ऐसे बिलों पर Auto Dabit सुविधा का लाभ ले सकते हैं

  • LIC प्रीमियम,
  • बिजली बिल,
  • गैस बिल,
  • मोबाइल बिल,
  • लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड बिल,
  • पोस्टपेड मोबाइल बिल,
  • पर्सनल लोन ईएमआई,
  • होम लोन ईएमआई,
  • कार लोन ईएमआई,
  • क्रेडिट कार्ड बिल या किसी अन्य तरह की सुविधाओं को ऑटो डेबिट (Auto Dabit) मोड में डाला जा सकता है.

इन बैंकों के ग्राहक नई चेकबुक इशू करा लें

1 October, 2021 से इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक (United Bank) के पुराने चेक बुक बेकार हो जाएंगे. इसलिए आज ही इन बैंकों के ग्राहक नई चेकबुक इशू करा लें. OBC और यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ मर्जर किया गया है. वहीं इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story