Bank Privatisation List Big Alert 14 April 2023: जारी हुई पूरी लिस्ट, ये सभी बैंक हो जाएंगे प्राइवेट, देखे कही आपके बैंक का नाम तो नहीं...
Bank Privatisation Latest News, Bank Privatisation Full List 2023: देश के करोड़ो लोग बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है. केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से हाल ही में बैंकों का प्राइवेटाइजेशन (bank privatisation in india) की लिस्ट जारी की है. 2019 में कई बैंको का प्राइवेटाइजेशन (bank privatisation in india) किया गया था. एक बार फिर बैंकों के निजीकरण (bank privatisation) पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. सरकार ने एक बार फिर कई बैंकों और कंपनियों का निजीकरण करने का बड़ा फैसला किया है.
ये बैंक को छोड़ सभी बैंक प्राइवेटाइजेशन होंगे
बताते चले की SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों को प्राइवेट कर दिया जायेगा। इसके लिए नीति बनाई जा रही है. लिस्ट के अनुसार SBI सहित देश के 6 सरकारी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा.
जारी हुई लिस्ट
जारी लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक का सरकार निजीकरण नहीं करेगी. इन सभी बैंको प्राइवेटाजेशन से बाहर रखा गया है.
2019 में 10 में से 4 बैंकों का मर्जर किया गया था. अब ऐलान किया था कि IDBI Bank का निजीकरण किया जाएगा.