Bank Of Baroda MSME Utsav: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा 50 करोड़ तक का लोन, जल्दी करे!
Bank of Baroda
Bank Of Baroda MSME Utsav: बैंक ऑफ बड़ौदा देश का बड़ा बैंक है. अपने ग्राहकों की सुविधा देने के लिए बैंक नई-नई योजनाएं लाते रहते है. हाल ही में आज के दिन यानि 9 नवम्बर से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 'MSME उत्सव' योजना का शुभारम्भ किया है. इस योजना का उद्देश्य MSME इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है. इस योजना में ग्राहकों को लोन मुहैया कराया जायेगा. बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक इस योजना से 50 करोड़ तक का लोन ले सकते है.
हाल ही में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी की 'MSME उत्सव योजना' के तहत ग्राहक एमएसएमई उद्योग (MSME Industry) के लिए 50 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं. इस योजना में लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. साथ ही BG/LC के कमीशन में 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है.
एमएसएमई उद्योगों की उन्नति से ही आत्मनिर्भर भारत के सपनों को गति मिलती है. आएं "बड़ौदा MSME उत्सव" में घटी ब्याज दरों के साथ एमएसएमई ऋण पाएं और राष्ट्र को प्रगति पथ पर आगे ले जाएं। #BankofBaroda pic.twitter.com/RCZfaOVht9
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) November 8, 2021
ये है लोन अमाउंट
इस फैक्ट्री, जमीन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए जगहों के टेकओवर में कर सकते हैं. इसके अलावा लैब उपकरण, टेस्टिंग उपकरण जैसी कई सर्विसेस को शामिल करते हुए प्लांट और मशीनरी की खरीद की जा सकती है. वहीं कच्चे माल, स्टॉक इन प्रोग्रेस, तैयार माल के लिए फाइनेंस की जरूरतों और बिलों के भुगतान या खरीद को पूरा करने में लोन के पैसे का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अगर आपको कच्चे माल की बहुत ज्यादा जरूरत है को उसे पूरा करने के लिए अंतरिम अतिरिक्त सहायता (Interim Additional Assistance) ली जा सकती है.