बिज़नेस

Bank Holydays In August 2022: अगस्त में बैंक की 18 दिन छुट्टियां! देखें पूरी लिस्ट

Bank Holydays In August 2022: अगस्त में बैंक की 18 दिन छुट्टियां! देखें पूरी लिस्ट
x
Bank Holydays In August 2022: अगस्त के महीने में बैंककर्मियों की मौज है, लगातार छुट्टियां पड़ रहीं

Bank Holydays In August 2022: अगस्त में बैंककर्मियों की फुल मौज होने वाली है. इस महीने से ही फेस्टिव सीजन शुरू होता है और इसी के साथ हर त्यौहार में बैंक एम्प्लॉयीज को हॉलिडे मिल जाती है. अगस्त में टोटल 18 दिन छुट्टियां होने वाली हैं. लेकिन घबराइए मत यह 18 दिन की छुट्टियां देश के हर बैंक में लागु नहीं होंगी बल्कि अलग-अलग राज्यों में लोक त्योहारों और मौकों को देखते हुए बैंककर्मियों को छुट्टी दी जाएगी।

अगस्त के महीने में ऐसा भी वीक एंड होगा जब बैंक कर्मियों को एक साथ तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। 13 अगस्त को सेकेंड सेटरडे, 14 को संडे और 15 को इंडिपेंडेंस डे की छुट्टी होगी।

अगस्त में बैंकों की छुट्टियां

Bank Holydays In August 2022:

  • 1 अगस्त- द्रुक्पा त्शे जी उत्स्व: इस तोहार को मानाने के लिए सिर्फ असम राज्य में बैंक कर्मियों छुट्टी होगी
  • 7 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- मुहर्रम: सिर्फ जम्मू और कश्मीर में मुहर्रम की छुट्टी होगी
  • 9 अगस्त- मुहर्रम: इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलूरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद होंगे
  • 11 अगस्त- रक्षा बंधन की छुट्टी
  • 13 अगस्त- दूसरा शनिवार
  • 14 अगस्त- रविवार
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त- पारसी नव वर्ष की छुट्टी जो सिर्फ बेलापुर, मुंबई और नागपुर में होगी
  • 18 अगस्त- जन्माष्टमी सिर्फ भुवनेश्वर, देहरादून, कानपूर और लखनऊ
  • 19 अगस्त- जन्माष्टमी
  • 20 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी की छुट्टी सिर्फ हैदराबाद में
  • 21 अगस्त-रविवार
  • 27 अगस्त- चौथा शनिवार
  • 28 अगस्त- रविवार
  • 29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि की छुट्टी सिर्फ गुवाहाटी में होगी
  • 31 अगस्त- गणेश चतुर्थी: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, चेन्नाई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में छुट्टी होगी



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story