बिज़नेस

Bank Holidays October 2021: जल्दी से निपटा ले काम, अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट

June Bank Holidays List
x
RBI ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है की अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays October 2021: आने वाल अगला महीना त्योहारो (Festive season) से भरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में नवरात्रि से लेकर दशहरा तक आने वाला है. ऐसे में त्योहारी सीजन होने की वजह से देश के बैंक 21 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में आपका अगर जरूरी काम हो तो उसे जरूर निपटा ले. नहीं तो बैंक के बंद होने के बाद आप सभी जरूरी कामो से दूर हो जायेंगे.

21 दिन बैंक बंद रखने की घोषणा

जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ट्वीटर के माधयम से आधिकारिक घोषणा कर दी है की आने वाले अगले महीने में कम से कम 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. यही नहीं RBI ने एक लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमे कौन से दिन कौन सा त्योहार है और कब छुट्टी है. उसकी सारी घोषणा कर दी गई है. RBI के नियम के अनुसार शनिवार के दूसरे व चौथे शनिवार को हमेशा बैंक बंद रहते है.

बता दे की जरूरी नहीं है की हर राज्यों में छुट्टी पड़े. त्योहारों के अनुसार अलग-अलग छुट्टिया दी होती है. RBI के अनुसार सभी राज्यों की सरकार छुट्टी लेने और देने में खुद फैसला ले सकती है.

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा.

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)

3 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

6 अक्टूबर- महालयया अमावस्या- अगरतला, बेंगलूरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर- मीरा चोरेल होउबा- इंफाल में बैंक बंद

9 अक्टूबर- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद

16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद

17 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story