बिज़नेस

Bank Holidays In August 2023: अगस्त में 14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी! कैलेंडर देखकर ही जाएं बैंक

Bank Holidays In August 2023: अगस्त में 14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी! कैलेंडर देखकर ही जाएं बैंक
x
Bank Holidays In August 2023: अगस्त के महीने में 4 रविवार और दो शनिवार मिलाकर टोटल 14 दिन की छुट्टी होगी

Bank Holidays Calendar August 2023: अगस्त के महीने में अगर आपको बैंक के जरूरी कामकाज निपटाना है तो बैंक हॉलिडे कैलेंडर देखकर ही घर से निकालिये। क्योंकि अगस्त के 30 दिनों में बैंको का कामकाज सिर्फ 16 दिन ही होगा बाकी 14 दिनों में बैंक की छुट्टी रहेगी। हालांकि ये छुट्ठियां अलग-अलग प्रांतों में होगी।

4 रविवार और दो शनिवार यानी 6 दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे और बाकी 8 दिन की छुट्टी अलग-अलग कारणों से, अलग-अलग प्रांतों के बैंकों की होगी। ऐसे में यहां हम अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं.

अगस्त में बैंकों की छुट्टी वाले दिन

  • 6 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- गंगटोक में छुट्टी
  • 12 अगस्त-सेकेंड सैटरडे
  • 13 अगस्त- रविवार
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त- मुंबई-नागपुर में बैंकों की छुट्टी
  • 18 अगस्त- गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
  • 20 अगस्त- रविवार
  • 26 अगस्त-चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त- रविवार
  • 28 अगस्त- कोच्चि और तिरुवंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
  • 30 अगस्त- रक्षा बंधन की छुट्टी सिर्फ जयपुर और शिमला में
  • 31 अगस्त- रक्षा बंधन, श्री नारायण, गुरुजयन्ती की छुट्टी सिर्फ देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवंतपुरम

कोच्चि और तिरुवंतपुरम में 4 दिन लगातार छुट्टी

कोच्चि और तिरुवंतपुरम में 4 दिन लगातार छुट्टी होगी। 26 से 29 अगस्त तक यहां बैंकों का काममाज नहीं होगा

Next Story