दूसरे देशों में शक्कर एक्सपोर्ट करने पर प्रतिबंध जारी! Sugar Stock में गिरावट होगी
Ban on exporting sugar to other countries continues: शुगर कंपनियां अभी भी दूसरे देशों में शक्कर एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगी, सरकार ने शक्कर के निर्यात पर पाबंदी रखने के फैसले को जारी रखा है. सरकार का कहना है कि देश में महंगाई नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है. ऐसे में अगले आदेश तक चीनी कंपनियां दूसरे देशों में अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगी। इसका असर शेयर मार्केट में जरूर देखने को मिलेगा।
सरकार ने चीनी निर्यात पर लगे बैन को अक्टूबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है. डोमेस्टिक मार्केट में शक्कर की कीमत को देखते हुए सरकार ने 1 जून 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अब सरकार ने शक्कर के एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है.
दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है भारत
पूरी दुनिया में चीनी के सबसे बड़े उत्पान करने वाले देशों में भारत का पहला स्थान है इसके बाद ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा चीनी निर्यातक है. बांग्लादेश, मलेशिया और दुबई चीनी के सबसे बड़े खरीददार हैं.
82 लाख मीट्रिक टन चीनी इस साल निर्यात हुई
बीते एक साल में भारत ने भारी मात्रा में चीनी का निर्यात किया है. पिछले सार 60 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य था मगर कंपनियों ने 70 लाख LMT निर्यात किया। इसी तरह इस साल भी 82 LMT चीनी का एक्सपोर्ट किया गया. जो इस साल का सबसे बड़ा चीनी निर्यात रिकॉर्ड बन गया है.
गेहूं निर्यात में भी प्रतिबंध लगा है
देश में बढ़ती महंगाई को देख्नते हुए सरकार ने दूसरे देशों में गेंहू के निर्यात में भी प्रतिबंध लगाया हुआ है. भारत में बढ़ती घरेलु कीमतों को देखते हुए यह बैन लगाया गया है. जिससे कंपनियों को नुकसान हो रहा है. जब से चीनी एक्सपोर्ट में बैन लगा ह तभी से Sugar Stock में गिरावट देखने को मिली है जो आगे जारी रहने वाली है