Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस ने दूसरी बार बढ़ाएं डिपॉजिट्स की कीमतें, जानिए अब ग्राहकों को मिलेगा कितना ब्याज
Bajaj Finance Increased Deposit Rates: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जो देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (Non Banking Finance Company) है, की तरफ से डिपॉजिट रेट्स में 10 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की गई है। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से की गई बढ़ोतरी कल से यानी 10 मई से लागू हो चुकी है। ये बजाज फाइनेंस कम्पनी के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कंपनी की तरफ से 1 महीने के अंदर दूसरी बार डिपॉजिट रेट्स बढ़ाए गए हैं। अप्रैल 2022 के अंत में बजाज फाइनेंस की तरफ से इस वर्ष पहली बार डिपॉजिट रेट्स में वृद्धि की गई थी जो कि 60 BPS थी, और अभी हाल ही में Bajaj finance ने फिर से डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates) में वृद्धि की।
जानिए हुए बदलावों के बाद अब कितना मिलेगा ब्याज
बजाज फाइनेंस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जो ग्राहक अपने खाते में अब कैश जमा करेंगे तो उनको मिलने वाला ब्याज अब 6.75% से बढ़ाकर 7.45% कर दिया गया है। 33 महीने की अवधि पर कंपनी के ग्राहकों को 6.75% का ब्याज दिया जाएगा वहीं 36 से 40 महीने की टाइम पीरियड पर 7% का ब्याज कंपनी की तरफ से प्रोवाइड कराया जाएगा और अगर ग्राहक 44 महीने की अवधि के लिए कैश जमा करते हैं तो इस पर कंपनी अपने ग्राहकों को 7.20% का ब्याज देगी। कंपनी की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों का भी खास ख्याल रखा गया है, हर सीनियर सिटीजन को 25 बीपीएस का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जाएगा। यानी अगर कोई सीनियर सिटीजन बजाज फाइनेंस कंपनी में अपना अकाउंट चला रहा है तो 44 महीने की अवधि पर उसे 7.45% का ब्याज दिया जाएगा।
Bajaj finance ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए अपनाया ये नया तरीका
कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। कंपनी की तरफ से किए गए बदलावों में एक बदलाव यह भी वह है कि अब मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट ₹25000 से घटाकर ₹15000 कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बजाज फाइनेंस के साथ जुड़ सकें।