Avatar 2 First Day Collection: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
Avatar 2 First Day Collection India: 16 दिसंबर को रिलीज हुई दुनिया की सबसे महंगी फिल्म Avatar The Way Of Water के पहले दिन के कलेक्शन का डेटा सामने आ गया है. भारत सहित पूरी दुनिया में अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने भयंकर पैसा पीट डाला मगर हैरानी इस बात की है कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म MCU Avengers End Game के के फर्स्ट डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई.
Avatar 2 Review की बात करें तो ये फिल्म ऐसी है जिसे थिएटर में जाकर 3D में ना देखने वालों को जिंदगीभर अफ़सोस रहने वाला है. लोग इस फिल्म के CGI देखकर बावले हो गए हैं. शानदार कहानी, बेहतरी कल्पना और उम्दा डायरेक्शन में बनी Avatar 2 को देखने वाला ऐसा कोई नहीं है जिसे यह पसंद ना आई होगी।
अवतार 2 ने इंडिया में कितना कलेक्शन किया
Avatar The Way Of Water Collection In India: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने इंडिया में पहले दिन सिर्फ 38. 50 या 40 करोड़ रुपए कमाए, जो इस मेगाबजट फिल्म के लिहाज से काफी कम है. लेकिन यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. 2019 में रिलीज हुई Avengers End Game ने इंडिया में पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था
देखा जाए तो वे ऑफ़ वॉटर देखने वाली ज़्यादातर जनता दक्षिण भारत की है. आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरला और कर्नाटक से फिल्म को 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला है. ये फिल्म MCU की अन्य बड़ी ओपनर्स जैसे Spiderman NYH, Dr Strange MOM और Avengers Infinity War से आगे ही है.
अवतार 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
Avatar The Way Of Water Worldwide Collection: रिपोर्ट्स की माने तो अवतार द वे ऑफ़ वॉटर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 124 मिलियन डॉलर्स का रहा. यानी फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर अपने बजट का एक चौथाई कलेक्शन पहले दिन ही कर लिया। फिल्म का बजट 400 मिलियन डॉलर है.
55 मिलियन डॉलर USA से, 18.5 चाइना से, और बाकी 69 मिलियन डॉलर बाकी दुनिया से कमाई हुई है. फिर भी अवतार 2 से पहले दिन जितने कलेक्शन की उम्मीद की गई थी यह काफी कम है. हो सकता है कि शनिवार और रविवार को यह आंकड़े डबल हो जाएं