बिज़नेस

ATM Cash Withdrawal: एटीएम से पैसा निकालने वाले पढ़ ले ये खबर नहीं होगा सिर्फ पछतावा

ATM Cash Withdrawal: एटीएम से पैसा निकालने वाले पढ़ ले ये खबर नहीं होगा सिर्फ पछतावा
x
भारतीय रिजर्व बैंक के इजाजत के बाद अब एटीएम (ATM) से पैसा निकालने पर चार्ज बढ़ने वाला है।

ATM Cash Withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक के इजाजत के बाद अब एटीएम (ATM) से पैसा निकालने पर चार्ज बढ़ने वाला है। यह बढ़ोतरी 1 महीने के बाद वर्ष 2022 के शुरुआती महीने में लागू हो जाएगी। जनवरी 2022 ने मत एटीएम ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद प्रति ट्रांजैक्शन पर लगने वाला चार्ज बढ़ा दिया गया है। साथ ही उस बड़े हुए चार्ज में जीएसटी भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में अब एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।

आरबीआई ने जारी किया निर्देश

जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ने एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन पर बैंकों द्वारा की जा रही बढ़ोतरी की मांग को इजाजत दे दी है। काफी समय से बैंक एटीएम ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिस पर आरबीआई ने विचार करते हुए बढ़ोतरी करने की इजाजत दे दी है।

कितना बढा चार्ज

जानकारी के अनुसार एटीएम धारक को एटीएम से पैसे निकालने पर एक सीमा तक कोई चार्ज नहीं देना होता तो वहीं बाद में प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए का चार्ज देना होता है। जिसे अब बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया गया है। साथ ही जीएसटी देना भी होगा।

बैंक अपने एटीएम धारकों को हर माह एटीएम से पैसे निकालने के लिए मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन तथा गैर मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री में करने की व्यवस्था बनाई है। लेकिन फ्री ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद 20 रुपए का चार्ज देना होता है। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

इनमें हुई बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार आरबीआई ने इंटरचेंज फीस प्रति ट्रांजैक्शन को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जिसमें फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन की फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया गया है। वहीं आन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर फीस 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए किया गया है। 1 अगस्त 2021 से लागू भी है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story