ATM Card Reissue Process: एटीएम कार्ड खो जाए तो दोबारा बनवाएं ऐसे?
ATM_CARD
ATM Card Reissue Process: आज कल की जिंदगी में हमारा काम सारा डिजिटल हो गया है. ऐसे में आपको हर वक़्त कैश रखने का टाइम नहीं होता है. और आप अपना सारा पैसा बैंक में रखते है. इस बीच अगर आपका ATM खो जाये तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएँगे की कैसे गिरे हुए ATM को दोबारा बनाया जा सकता है.
अगर आपका ATM गिर जाता है तो बैंक आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा देता है. SBI, HDFC और ICICI बैंक समेत देश के सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे बैठे अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं. ऐसे में अब आपको कैसे दोबारा ATM इशू कराना है. चलिए हम बताते है.
ब्लॉक करें अपना एटीएम कार्ड
-यदि आप SBI के ग्राहक है और आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो सबसे पहले आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112 211 और 1800 425 380 डायल करें
-एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आप 0 का अंक दबाएं
-इसके बाद आप 1 का अंक दबाएं और साथ ही अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट टाइप करें
-अपनी जानकारी कंफर्म करने के लिए फिर से 1 दबाएं
-इसके साथ ही आपका एटीएमकार्ड ब्लॉक हो जाएगा. जिसकी जानकारी तुरंत आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी
एटीएम कार्ड के लिए करें एप्लाई
-SBI के ग्राहक सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112 211 और 1800 425 380 डायल करें
-अपना पुराना एटीएम कार्ड रीप्लेस करने के लिए 1 का अंक दबाएं
-इसके बाद अपना बर्थ ईयर (जन्म तिथि) टाइप करें.
-अपनी जानकारी कंफर्म करने के लिए 1 का अंक दबाएं और कैंसल करने के लिए 2 का अंक दबाएं. इसके साथ ही आपकी नए कार्ड की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी
-बैंक में रजिस्टर्ड आपके एड्रेस पर कुछ दिनों के अंदर ये नया एटीएम कार्ड पहुंच जाएगा
HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए भी यही होगी प्रोसेस
-HDFC और ICICI बैंक के ग्राहक भी अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर जाकर या इंटरनेट बैंकिंग के अपने अकाउंट में जाकर कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं और नया कार्ड इश्यू करवा सकते हैं.