बिज़नेस

Atal Pension Yojana New Rules In Hindi 2022: शादीशुदा पति-पत्नी को लेकर बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे ₹10,000, फटाफट जाने

Atal Pension Yojana
x

Atal Pension Yojana 

Atal Pension Yojana In Hindi: सरकार की अटल पेंशन योजना में बदलाव किया गया था.

Atal Pension Yojana New Rules: अपने भविष्य को लेकर हर शादीशुदा पति-पत्नी को चिंता रहती है, जिससे देखते हुए सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरूआत की और शादीशुदा पति-पत्नी इस योजना का लाभ ले सकते है। अटल पेशन योजना में अगर आप आवेदन फार्म भरते है तो 5000 पति और 5000 पत्नी को पेंशन के रूप में मिलेगा, यानि के वे 10,000 रूपये पेंशन के रूप में पा सकते है।

What is Atal Pension Yojana In Hindi

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सरकार की योजना है। इसमें आपकों निवेश एवं उम्र के हिसाब से आपकों लाभ मिलेगा, यानि की 1000 से लेकर 2000, 3000, 4000 और 5000 रूपये तक पेंशन मिल सकती है। यह एक सुरक्षित निवेश है।

Atal Pension Yojana Investment In Hindi

Atal Pension Yojana की शुरूआत वर्ष 2015 में की गई थी। पहले इसे असंगठित क्षेत्र के लोगो के लिए शुरू किया गया और बाद में इस पर संशोधन करके 18-40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश करके पेंशन का लाभ ले सकता है।

Benefits of Atal Pension Yojana In Hindi

-अटल पेंशन में अगर कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष का है तो उसे 210 रूपये प्रति माह निवेश करने होगे। उसे 60 वर्ष की उम्र में 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए उसके पास बैंक या फिर डाक घर का अकाउंट होना जरूरी है।

-इस स्कीम का फायदा 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं। 30 वर्ष से कंम उम्र के पति-पत्नी 577 रूपये जमा करके इसका लाभ ले सकते है।

-गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी।

Next Story