बिज़नेस

Atal Pension Yojana APY Scheme New Rule: करोड़ो लोगो के लिए नया अपडेट, अटल पेंशन योजना के बदले नियम, अब सिर्फ इन्हे मिलेगा इस स्कीम का फायदा

Atal Pension Yojana APY Scheme New Rule: करोड़ो लोगो के लिए नया अपडेट, अटल पेंशन योजना के बदले नियम, अब सिर्फ इन्हे मिलेगा इस स्कीम का फायदा
x
Atal Pension Yojana APY Scheme: केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया गया है.

Atal Pension Yojana APY Scheme New Rule, Atal Pension Yojana APY Scheme, APY Scheme: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana APY Scheme) का लाभ देश के करोड़ो लोग उठा रहे है. हाल ही में करोड़ो लोगो के लिए केंद्र सरकार ने जरूरी अपडेट जारी किया है. बता दे की Atal Pension Yojana APY Scheme में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव कर दिया है. सीधे भाषा में कहे तो नियमो में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिसकी वजह से इस सरकारी योजना (Sarkari Yojana) का लाभ कई लोग नहीं उठा पाएंगे.

आपको बता दे की Atal Pension Yojana APY Scheme Sarkari Yojana का लाभ कई खाताधारी उठा रहे थे. जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है उन लोगो को इस स्कीम के तहत हर महीने 1000 से 5000 रुपये तक की Pension दिया जा रहा था. इस स्कीम का फायदा अब उन्हें नहीं मिलेगा जो आयकर देने वाले (Income Tax Payers) है.

Income Tax Payers नहीं उठा पाएंगे Atal Pension Yojana का लाभ

Atal Pension Yojana New Rule के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 के बाद से आयकर या भुगतान कर के दायरे में आने वाले व्यक्ति खाता खोलने (Atal Pension Yojana Account Open) के पात्र नहीं होंगे. Atal Pension Scheme New Rule के तहत बताया गया है की यदि कोई व्यक्ति जो 1 अक्टूबर के बाद Atal Pension Yojana Account Open करता है तो उसका Atal Pension account closed कर दिया जावेगा. साथ ही खाते में आई राशि को भी जप्त कर लिया जावेगा.

Income Tax Payers कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

यदि आप चाहते है की Atal Pension Yojana का लाभ आपको मिले तो आप इस योजना का लाभ 1 अक्टूबर 2022 से पहले यानि 30 सितंबर तक अकाउंट ओपन करा ले.

APY Account Open इन्हे मिलता है इस स्कीम का लाभ

Atal Pension Yojna का लाभ वो लोग उठा सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. और जिनकी आय बेहद कम है. इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपये पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. यदि आपको आय ज्यादा है और आप आयकरहै तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए National Pension System (NPS) जैसी योजना से जुड़ सकते हैं.

Atal pension Scheme Benefits केवल ये लोग उठा सकते है इस योजना का लाभ

Atal pension Scheme Benefits वो लोग उठा सकते है जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है. Atal Pension Yojana का लाभ उठाने के लिए बैंक या डाकघर बचत बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हो.

Next Story