PNB के ग्राहकों के लिए अलर्ट! बात नहीं मानी तो पछताओगे
PNB
PNB Fraud Alert: देश में बढ़ रहे सायबर क्राइम अब बैंक और ग्राहक दोनों के लिए सिर का दर्द बनता जा रहा है. आज के दौर में लोग ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं.और ठगी का शिकार भी हो जाते है. ऐसे में फिर ठगी का शिकार हुआ ग्राहक बैंक के चक्कर लगा-लगा कर थक जाता है. शातिर दिमाग वाले लोग पल भर में ऑनलाइन के माध्यम से पैसे गायब कर देते है. और इन ठगी का शिकार मासूम लोग बनते है. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की देश के बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कुछ चीज़े बताई है जिसे आपको बारीकियों से जानना चाहिए.
Be quick to report financial fraud. Dial the given number or visit https://t.co/qb66kKVmLw#CyberSecurity #cyberfraud #financialfraud pic.twitter.com/WV0tw4eEGT
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 16, 2021
PNB ने दी चेतावनी
बैंक ने बताया की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से बीच-बीच में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट भेजा जाता है. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक भी ग्राहकों को बीच-बीच में चेतावनी देते रहते है.
बैंक ने जारी किया टोल फ्री नंबर
बैंक ने साइबर क्राइम का नंबर भी दिया है. अगर पीएनबी के किसी भी ग्राहक के साथ ऐसी कोई घटना होती है तो वो 155260 पर कॉल कर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकता है.