बिज़नेस

Agriculture Department: प्याज की खेती कर रहे हैं तो जान लें ये टिप्स, होगी बंपर कमाई

Agriculture Department: प्याज की खेती कर रहे हैं तो जान लें ये टिप्स, होगी बंपर कमाई
x
Agriculture Department: वर्तमान समय प्याज रोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है।

Agriculture Department: वर्तमान समय प्याज रोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है। ज्यादातर किसानों ने प्याज लगाने वाले खेतों को तैयार कर लिया होगा। अगर किसी कारणवस अभी खेत तैयार नहीं हैं तो वैज्ञानिकों के बताए अनुसार तैयार करें। साथ में प्याज की खेती तथा अन्य सब्जी उत्पादन से जुड़ी अन्य जानकारी भी दी जा रही है।

ऐसे करें खेतों की तैयारी

  1. प्याज की खेती करने वाले किसानों को आवश्यक है कि वह 2 से 3 बार गहरी जुताई करें। जिससे गहराई तक खेत की मिट्टी नर्म हो जाये।
  2. प्याज लगाने के 15 दिन पहले प्रति एकड़ 20 से 25 टन गोबर की खाद डालकर मिलाएं।
  3. साथ में 20 किलो नाइट्रोजन, 60 से 70 किलो फास्फोरस तथा 80 से 100 किलो पोटाश प्रति एकड़ डालें।
  4. इसके बाद प्याज लगाने के लिए छोटे-छोटे बेड़ तैयार करें। इन बेडों के बीच-बीच में पानी निकासी के लिए नाली तैयार करें।
  5. प्याज लगाने के पूर्व नर्सरी से प्याज के पौधे निकालने के बाद उसकी बढ़ी जड़ों को काट दें। साथ ही पौधे के उपरी हिस्से को काट देना चाहिए।
  6. प्याज के पौधे लगाते समय एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 15 सेंटीमीर से ज्यादा न रहे।

ऐसे मिलता है र्प्याप्त उत्पादन

  1. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि रोपाई के लिए प्याज के पौधों की नर्सरी 6 सप्ताह से ज्यादा की नही होनी चाहिए। सदैव 5 से 6 सप्ताह में प्याज की नर्सरी
    तैयार हो जाती है। इसे खेत में लगा देने से पर्याप्त उत्पादन होता है।
  2. प्याज के पौधे को ज्यादा गहराई में नहीं लगाना चाहिए। अगर पौधे गहराई में लगे होते हैं ते उसमें बड़ा प्याज नहीं बनता। जिससे उत्पादन प्रभावित होता है।

Next Story