Agricultural Machinery: छूट में मशीन प्राप्त करें किसान, ऑनलाइन आवेदन शुरू
कृषि को बढ़ावा देने कई प्रदेश सरकारें अपने किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाती हैं। इस समय उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को छूट पर किसानी से जुडी मशीनरी उपलब्ध करवाने रजिस्ट्रेसन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद किसानो को कई तरह की मशीन उपलब्ध करवा रही है। इसमें थ्रेसिंग फ्लोर, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि शामिल हैं।
शुरू है प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 6 मंडल बनाए गये हैं। 12 नवम्बर को गोरखपुर, 13 नवम्बर को अयोध्या मंडल में रजिस्ट्रेसन हो चुका है। वहीं 15 नवम्बर को कारपुर व विंध्याचल मंडल, 16 नवंबर को अलीगढ़ व लखनउ मंडल, 17 नवम्बर को चित्रकूटधाम व मुरादाबाद मंडल तथा 18 नवम्बर को मेरठ मंडल में रजिस्ट्रेसन किया जायेगा।
30 हजार किसानों को मिलेगा लाभ
वर्ष 2021 का जहां अंतिम दौर जारी है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार 30 हजार किसानो को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने जा रही है। यह लक्ष्य सरकार तथा कृषि विभाग द्वारा तय किया गया है। किसानो को यंत्र मिलने के लिए रजिस्ट्रेसन के उपरांत निर्णय लिया जयेगा। कृषि विभाग इसके लिए तैयारी शुरू कर चुका है।
जमा करनी होगी राशि
जानकारी के अनुसार कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। जिन यंत्रों पर सब्सिडी 10 हजार रूपये है उसमें कोई भी जमानत राशि नही देनी होगी। वहीं अगर सब्सिडी 10 हजार से ज्यादा और 1 लाख तक है तो किसान को 2500 रूपये जमानत राशि जमा करनी होगी। वहीं 1 लाख से अधिक सब्सिडी वाले कृषि यंत्र लेने पर 5 हजार रूपये जमानत राशि जमा करनी होगी।