2 साल फ्री इंटरनेट देने के बाद लीजिए मुकेश अंबानी ने नए साल 2022 के पहले कर दिया बड़ा ऐलान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (Reliance Jio) इन दिनों अपने ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर दे रही है. 1 दिसम्बर के बाद हालांकि सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान में बढ़ोत्तरी की है. लेकिन जियो ने ग्राहकों के लिए कुछ किफायती प्लान भी दिए है. 2 साल फ्री इंटरनेट बांटने के बाद जियो ने केवल 75 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है. जिसने पूरे देश में भौकाल मचा दिया है.
JIO ने सब कंपनी को पछाड़ 2021 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. बता दे की JIO अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लाती रहती है. हाल ही में भी जियो ने केवल 75 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है. जिसने पूरे देश में भौकाल मचा दिया है.
Jio यूजर्स के लिए खास बात यह होगी की इस प्लान में आप JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud जैसे Jio ऐप्स को भी एक्सेस कर पाएंगे. हालांकि इन दिनों हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते से सस्ते प्लान ला रही है लेकिन जियो के बराबर किसी भी प्लान में दम नहीं है. ये खुद जियो कंपनी का कहना है.
हाल ही में एक खबर और आ रही है की जियो कंपनी दिवाली के अवसर पर अपना नया फ़ोन जियो नेक्स्ट लांच करने जा रही है. इस फ़ोन की कीमत 3499 के आसपास बताई जा रही है. अब देखना ये है की जियो का ये फ़ोन अन्य फोनो को फेल करता है या खुद फेल हो जायेगा.