2 साल फ्री इंटरनेट बांटने के बाद मुकेश अंबानी ने लांच कर दिया 152 रुपये वाला धांसू प्लान, हर जगह हो रही इस प्लान की तारीफ, जानिए!
जियो
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. हाल ही में जियो ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की है. जियो ने अपने शुरुआती दौर में फ्री इंटरनेट बाँट कर हड़कंप मचा दिया था. जियोफोन प्लान्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. चलिए आज हम आपको बताते शानदार प्लान के बारे में..
152 रूपए का Plan
Jio ने एक नया ऑल-इन-वन प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 152 रुपये है. यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 0.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. इसके अलावा, प्लान में 300 SMS फ्री हैं और Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.
186 रूपए का Plan
जियोफोन के तीन ऑल-इन-वन प्लान्स को रिवाइज किया गया है. 155 रुपये वाला जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान अब 186 रुपये में मिलेगा. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेली डेटा, डेली 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
222 रूपए का Plan
जियोफोन का अगला प्लान 186 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़ाकर अब 222 रुपये कर दी गई है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
899 रूपए का Plan
749 रुपये वाला जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान अब 899 रुपये का हो गया है. यह एन्युअल प्लान प्रतिमाह 2GB डेटा के हिसाब से 336 दिनों के लिए 24GB डेटा का ऐक्सेस देगा. यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 50 SMS और Jio ऐप्स का ऐक्सेस भी फ्री में देता है.