Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai आपके आधार कार्ड से चल रही है कितनी सिम, ऐसे करे पता
how many sim on my aadhar card, Apke Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare: आप के आधार कार्ड से कितनी सिम (how many sim is running with aadhar card) चल रही है। अगर इस बात की जानकारी चाहिए तो एक सरकारी वेबसाइट के माध्यम से सब कुछ पता लगाया जा सकता है। कई बार हमें पता भी नहीं होता और हमारे आधार कार्ड से कई सिम संचालित रहते हैं। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि हमने अपने घरवालों के लिए और जरूरत पड़ने पर रिश्तेदार या मित्रों को सिम कार्ड निकलवाने के लिए अपना आधार कार्ड का उपयोग किया हो। लेकिन बाद में ध्यान से भूल जाता है। हमें पता नहीं होता कि हमारे आधार कार्ड (Aadhar Card) से कितनी सिम (Sim) संचालित है। लेकिन यह अब एक आसान प्रक्रिया के द्वारा पता लगाया जा सकता है।
कैसे लगाएं पता
बताया गया है कि आधार कार्ड से कितने सिम संचालित है यह जानना काफी आसान है। इसके लिए एक सरकारी वेबसाइट की मदद लेनी होगी । यह वेबसाइट डीओटी द्वारा जारी किया गया है। इस पोर्टल का नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट (Telecom Analytics for Fraud Management) एंड कंजूमर या टेफको नाम दिया गया है।
Aadhar Card Linked Sim Details Process
इसके लिए बताया गया है कि डीओटी (DOT Website) की वेबसाइट के ब्राउजर (Browser) में जाकर वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपना प्रायमरी नंबर (Primary Mobile Number) डालें। वेबसाइट खुलने के बाद ओटीपी रिक्वेस्ट (OTP Request) डाले। इसके बाद आपके फोन नंबर (Phone Number) पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर दें ओटीपी वेरीफाई (OTP Verified) होते ही आधार नंबर से लिंक सभी मोबाइल नंबर (Aadhar Number Link Mobile Number) यहां पर दिखाए जाएंगे।
साथ ही बताया गया है कि कई बार अनऑथराइज्ड मोबाइल नंबर (unauthorized mobile number) भी दिखाई जाएंगे। नंबरों से आपका कोई वास्ता नहीं है। उन्हें बंद करने के लिए रिक्वेस्ट भी डाला जा सकता है। हालांकि यह सुविधा अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है। फिर भी आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना तथा जम्मू और कश्मीर के यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं।