Aadhaar Update: आधार कार्ड को कितनी बार कर सकते है एडिट, जानिए!
Aadhar Card
नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज की जिंदगी में बहुत जरूरी हो गया है. कोई भी सरकारी काम हो या प्राइवेट काम आधार कार्ड के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. बता दे की कई बार आधार कार्ड में नाम, पता या मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों में कुछ गलती हो जाती है. इसके लिए जनसेवा केंद्रों पर लोग आधार अपडेट के लिए जाते हैं. लेकिन आपको जानना चाहिए की आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है.
रूक सकते हैं कई काम
आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एक छोटी सी गलती के कारण आपका पैसा रुक जाता है. यहाँ तक की पीएम किसान की किस्त रोक दी जाती है. गलत नाम के चलते बैंक में खाता भी गलत खुल जाता है.
इतनी बार किया जा सकता है एडिट
नाम: केवल दो बार
लिंग: केवल एक बार
जन्म तिथि: जीवन में एक बार (जन्म तिथि में परिवर्तन केवल असत्यापित जन्मतिथि के लिए अपडेट किया जा सकता है.
बता दे की UIDAI पहले आपके डॉक्युमेंट्स को चैक करेगा अगर सब सही हुआ तो आपके आधार में जरूरी एडिटिंग की जाएगी.