बिज़नेस

Aadhaar PAN Link: आधार-पैन लिंक होने के बाद ऐसे पता करे स्टेटस, ये है प्रक्रिया!

Aadhaar PAN Link: आधार-पैन लिंक होने के बाद ऐसे पता करे स्टेटस, ये है प्रक्रिया!
x
Aadhaar-PAN हमारे जिंदगी का अहम् दस्तावेज है.

Aadhaar PAN Link Status: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) हमारे जिंदगी के सबसे अहम दस्तावेज है. इनके बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम नहीं हो सकते है. इनकम टैक्स हो या जीएसटी सभी में आधार-पैन की जरूरत पड़ती है. बता दे की अब सरकार के नियम अनुसार पैन और आधार कार्ड (Aadhaar PAN Link) को लिंक करना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिन पैन और आधार लिंक कराए बिना आप रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको बताते है की आधार-पैन लिंक कराने के बाद आप अपना स्टेट्स कैसे पता कर सकते है?

ये है तरीका

-लिंक स्टेटस पता करने के लिए सबसे पहले आप www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर जाएं.

-इसके बाद आपना पैन नंबर (PAN Number) और आधार नंबर (Aadhaar Number) दर्ज करें.

-इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपके सामने Linking Status खुल जाएगा.

SMS के जरिए भी लगा सकते है पता

अगर आपके पास ऑफलाइन पैन और आधार कार्ड Linking status जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप SMS का भी सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 पर एक मैसेज भेजना होगा. इसके लिए आपको UIDPAN 12 अंक का आधार नंबर 10 अंक का पैन नंबर देना होगा. इसके बाद आपके पास 'आधार इज ऑलरेडी एसोसिएटेड विथ पैन इन आईटीडी डेटाबेस' का मैसेज आएगा. इसके बाद 'थैंक्यू फॉर यूजिंग ऑवर सर्विसेज' का मैसेज आएगा. इस तरह आपका पैन आधार से लिंक हो चुका होगा.

Next Story