Aadhaar Card Update Charges Big Alert 2023: आधार अपडेट कराने के लिए आपसे मांगी गई है ज्यादा फीस? तो बिन देर किए तुरंत यहां करें शिकायत
Aadhaar Card Update Charges Big Alert 2023, Aadhaar Card Update Charges, Aadhaar Card News: आधार कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिन बैंक, स्कूल के एडमिशन सहित कई बड़े काम नहीं होते है. आधार कार्ड अब बेहद जरूरी हो चूका है. कभी-कभी आधार कार्ड में कई तरह की गलतियां सामने आती है. जिसे हम UIDAI के माध्यम से अपडेट कराते है. आप आधार में नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, बायोमेट्रिक डिटेल्स आदि सभी तरह की जानकारी को UIDAI के माध्यम से अपडेट करा सकते हैं.
बता दे की UIDAI अपने सभी आधार कार्ड धारको को हर तरह की सुविधा दे रहा है. UIDAI के अनुसार आप आसानी से आधार में नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, बायोमेट्रिक डिटेल्स (Aadhaar Card Biometric Details Update) आदि चीज़े अपडेट करा सकते है. आधार कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट कर सकते है.
UIDAI के अनुसार यदि कोई आधार सेंटर में आधार अपडेट करने के लिए ज्यादा शुल्क मांगता है तो आप इसकी शिकायत uidai.gov.in के मेल या 1947 नंबर पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं.
जैसा की आप लोग जानते है की नौकरी या बिजनेस करने के लिए हम दूसरे शहर में चले जाते है. ऐसे में हम जहां रहने लगते है वही का अड्रेस प्रूफ करना पड़ता है. ऐसे में आपको बता दे की आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होता है. वही नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ और घर का पता बदलने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.