Aadhaar Card Surname Change New Rules 2023: शादी के बाद ऐसे बदलें अपने आधार कार्ड में सरनेम या एड्रेस? फटाफट जाने Big Alert
Aadhaar Card: अगर आपकी अभी अभी शादी हुई है. और आप अपने कार्ड में बदलाव करवाना चाहते है तो आप आसानी से आधार कार्ड में सरनेम चेंज कर सकते है. आपको हम इसके लिए पूरा तरीका बताने जा रहे है. जैसा की आप लोग जानते है की आधार कार्ड बेहद ही जरूरी दस्तावेज है. शादी के बाद कई महिलाएं अपना सरनेम चेंज (Aadhaar Card Address Update For Wife) कर लेती हैं. ऐसे में आधार कार्ड में भी यह चेंज या अपडेट करवाना बेहद जरूरी है. दरअसल ऐसा ना करने पर आपके कई काम रूक सकते हैं.
ऑनलाइन बदलवाएं सरनेम Aadhaar Card Online Surname Change
स्टेप 1: सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (www.uidai.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: बेवसाइट पर जाने के बाद आपको अपने आधार नंबर के साथ साइन-इन करना है.
स्टेप 3: इसके बाद नाम बदलें (Name change) विकल्प को चुनते हुए, अपना सरनेम बदलें. बता दें, आप दोनों नाम और सरनेम भी बदल सकते हैं.
स्टेप 4: सरनेम बदलने के लिए आपको मांगे गए सभी डॉक्यमेंट्स को सब्मिट करना होगा, इसके बाद 'ओटीपी सेंड करें' विकल्प को चुनें.
स्टेप 5: जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को भरेंगे, नाम बदलने का फॉर्म सब्मिट हो जाएगा.
ऑफलाइन बदलवाएं सरनेम Aadhaar Card Offline Surname Change
स्टेप 1: आधार कार्ड में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र जाना होगा, बता दें आप अपने इलाके के नजदीकी केंद्र पर भी जा सकते हैं.
स्टेप 2: इसके बाद, आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए आपको कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत भी होगी, इस दौरान आपके बायोमेट्रिक को अपडेट किया जाएगा.
स्टेप 3: आधार कार्ड में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.