Aadhaar Card Safety Tips: इन तरीकों से करें आधार कार्ड को सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा गलत उपयोग
आधार कार्ड आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है। या कहे कि आधार कार्ड की आवश्यकता विशेष पहचान के रूप में बढ़ती जा रही है। कई जगह तो बिना आधार कार्ड के कोई कार्य ही नहीं होते। देखा गया है कि आधार कार्ड का जितना उपयोग शुरू हो गया है उतना ही ज्यादा आधार कार्ड के माध्यम से फ्रॉड भी हो रहा है।
ऐसे में आधार कार्ड को सुरक्षित करना आधार कार्ड धारक की जवाबदारी बनी हुई है। हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद आप के आधार कार्ड का कोई गलत उपयोग नहीं कर पाएगा।
आधार कार्ड को करें लॉक अनलॉक
अगर आपको आधार कार्ड का उपयोग नहीं करना है तो आप इसे लॉक कर सकते हैं। लॉक कर देने के पश्चात भले ही आपका आधार नंबर किसी के पास हो वह का उपयोग नहीं कर सकता। जैसे ही आप को आधार कार्ड से कोई कार्य करना है आप इसे अनलाक कर सकते हैं। ऐसी व्यवस्था आधार कार्ड में दी गई है।
नहीं हो सकता दुरुपयोग
आधार कार्ड लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है। या किसी गलत व्यक्ति के हाथ में लग गया है। वह आपके आधार कार्ड का उपयोग तब तक नहीं कर सकता जब तक उसे अनलॉक न किया जाए, और अनलॉक करने की सुविधा सिर्फ आधार कार्ड धारक के पास ही रहेगी।
ऐसे करें आधार लॉक
आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई डॉट जिओभी डॉट इन पर जाएं। इसके पश्चात लॉक अनलॉक बायोमैट्रिक विकल्प को चुने। चेक बॉक्स को कंफर्म करें। लॉक अनलॉक बायोमैट्रिक पर क्लिक करें, आधार संख्या और कैप्चा भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें। एनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार लाक हो जाएगा। इसी प्रोसेस को फॉलो कर आप अनलॉक भी कर सकते हैं।