Aadhaar Card Latest News November 2022: मास्क्ड आधार कार्ड क्या है? डाउनलोड करने का तरीका, फटाफट जाने
What Is Masked Aadhaar Card: UIDAI द्वारा जारी इस मास्क्ड आधार कार्ड आईडी (Masked Aadhaar Card ID) में किसी के आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में 'XXXX-XXXX' के रूप में लिखे गए होते हैं. बता दे की आधार कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई,UIDAI) ) ने मास्क्ड आधार पेश किया.
Masked Aadhaar Card Ka Istemal Kaise Karte Hai बैंक अकाउंट खुलवाने (Bank Account), प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying) खरीदने और इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Department) स्कूल, कॉलेज में दाखिला समेत कई कामो के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आधार कार्ड को फ्रॉड से बचने के लिए Masked Aadhaar Card ID का इस्तेमाल किया जाता है.
Masked Aadhaar Card Ko Kaise Download Kare
1. इसके लिए आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और 'आधार डाउनलोड करें' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
2. अब आगे वीआईडी या एनरोलमेंट आईडी (Enrollment ID) या आधार नंबर (Aadhaar Card) का ऑप्शन चुनकर मास्क्ड आधार पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
5. इसके बाद आधार डाउनलोड पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आपके सामने Masked Aadhaar Card Download हो जाएगा.