बिज़नेस

मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम इन बैंको में 1 अगस्त से बदल रहे, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं तो ...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम इन बैंको में 1 अगस्त से बदल रहे, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं तो ...
x
मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम इन बैंको में 1 अगस्त से बदल रहे, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं तो ...नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंको ने ट्रांजेक्शन

मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम इन बैंको में 1 अगस्त से बदल रहे, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं तो ...

नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंको ने ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए नए नियम लागू करने जा रहे है. बैंको ने ग्राहकों को पहले से ही सूचित कर दिया है कि 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज लगेंगे।
बैंक द्वारा कहा गए कि न्यूनतम राशि 2,000 रुपये रखनी होगी जो पहले 1,500 रुपये था. 2,000 रुपये से कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये प्रति माह की दर से शुल्क लेगा.

Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

बैंक द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) में न्यूनतम बैलेंस और लेनदेन पर शुल्क के बदले नियम. एक अगस्त से होंगे प्रभावी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र- बैंक ऑफ महाराष्ट्र की सभी ब्रांच में एक महीने में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद जमा और निकासी पर 100 रुपये तक का शुल्क लगेगा. साथ लॉकर के लिए जमा की राशि को कम कर दिया गया है लेकिन लॉकर पर पेनाल्टी को बढ़ा दिया गया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ, एएस राजीव ने कहा कि बैंक इस समय क्रोना संक्रमण के कारण डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और बैंक में कम से कम लोगों के आने के लिए यह सब कर रहा है. बैंक सर्विस चार्ज में भी कुछ बदलाव किए हैं.

Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य

एक्सिस बैंक- एक्सिस बैंक खाताधारकों अब ECS ट्रांजेक्शन पर 25 रुपये हर ट्रांजेक्शन पर देना होगा. ECS ट्रांजेक्शन पर पहले कोई शुल्क नहीं लगता था. निजी बैंक ने 10 रुपये / 20 रुपये और 50 रुपये के बंडल पर 100 रुपये प्रति बंडल हैंडलिंग शुल्क पेश किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक में बचत और कॉर्पोरेट वेतन खाताधारकों- डेबिट कार्ड-एटीएम से महीने में पांच बार पैसे निकालने के बाद 20 रुपये प्रति नकद निकासी और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 8.5 रुपये शुल्क लगेगा. यदि अकाउंट में बैलेंस कम होने पर ट्रांजेक्शन असफल होता है तो 25 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा. कोटक महिंद्रा बैंक में खाताधारकों को खाता श्रेणी के आधार पर न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर पेनाल्टी देनी होगी. इसके अलावा, हर चौथे लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन 100 रुपये का नकद आहरण शुल्क पेश किया गया है.

1 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज, आ गए धांसू Plan, पढ़िए जरूरी खबर…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story