बिज़नेस
कपड़ों के आरपार देख सकता है यह OnePlus फोन का कैमरा, पढ़िए जरूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
कपड़ों के आरपार देख सकता है यह OnePlus फोन का कैमरा, पढ़िए जरूरी खबर नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन में
कपड़ों के आरपार देख सकता है यह OnePlus फोन का कैमरा, पढ़िए जरूरी खबर
नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने खास कैमरा सेंसर दिया था, जिसकी मदद से कुछ प्लास्टिक की चीजों और कपड़ों के आरपार देखा जा सकता था। कंपनी की ओर से 'X-ray Vision' कैमरा सेंसर क्यों दिया गया इस बारे में तो पता नहीं लेकिन अब इसे पूरी तरह बैन कर दिया गया है।डिफाल्टर किसानो को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, कर्ज मुक्त करने का ऐलान
वनप्लस ने OnePlus 8 Pro में इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया था और यह कुछ खास तरह के प्लास्टिक और कपड़ों के आरपास देख सकता था। कंपनी ने इससे पहले भी इस सेंसर को डिसेबल किया था लेकिन अब The Sun की ओर से कन्फर्म किया गया है कि यह कैमरा सेंसर परमानेंटली डिसेबल हो चुका है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा विकास दुबे का हो सकता है मर्डर, पढ़िए पूरी खबर
यह फिल्टर इन्फ्रारेड की मदद से फोटोज को यूनीक कलर देता था लेकिन फोन के रिव्यू यूनिट्स में इसका खास फंक्शन सामने आया। कई इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों के आरपार देखने वाले इस कैमरा को लेकर कई यूजर्स ने प्रिवेसी को लेकर चिंता जाहिर की। इसके बाद वनप्लस की ओर से अपडेट देकर इसे डिसेबल कर दिया गया।MP BOARD / CBSE की तरह MPBSE भी बना रहा है 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए ये बड़ी योजना
रीवा / Solar Project का लोकार्पण करेंगे PM Modi, होगा Live Broadcast, ऐसे देख सकेंगे Online
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story