बिज़नेस
Big News: जल्दी से चेक करिए अपना अकाउंट, कही आया तो नहीं पैसा, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
Big News: जल्दी से चेक करिए अपना अकाउंट, कही आया तो नहीं पैसा, पढ़िएकोरोना काल में परेशान आम जनता को इनकम टैक्स विभाग ने कुछ पैसे रिफंड
Big News: जल्दी से चेक करिए अपना अकाउंट, कही आया तो नहीं पैसा, पढ़िए
कोरोना काल में परेशान आम जनता को इनकम टैक्स विभाग ने कुछ पैसे रिफंड किये है. मिली जानकारी के मुताबिक 20 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा पहुंचाते हुए 62,361 करोड़ का टैक्स रिंफड अकाउंट में किया है.EMI और Credit Card की किस्तों को लेकर ये बहुत जरूरी खबर है पढ़िए…
आयकर विभाग ने प्रति मिनट 76 केस के पेंडिंग रिफंड जारी किए यानी 8 अप्रैल से 30 जून तक 20.44 लाख टैक्यपेयर्स को 62,361 करोड़ का रिफंड जारी किया गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये रिफंड 56 साप्ताहिक दिनों में किया.SBI ने लांच किया CREDIT CARD, इतना ट्रांजैक्शन करने पर ना पिन की जरूरत न ही सिग्नेचर, तुरंत पढ़िए
इस पूरे रिफंड के दौरान खास बात ये रही कि सारा रिफंड बिना किसी दिक्कत और फॉलोअप के टैक्सपेयर्स के खाते में चला गया. जबकि पहले टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चक्कर काटने पड़ते थे.China को एक और झटका, National Highway Project में भी नहीं शामिल होने देगा भारत
सबसे बड़ा तोहफा: इतनी कम हुई EMI कि आप सोच भी नहीं सकते है, पढ़िए पूरी खबर
Unlock 2.0 – आज से Bank, ATM, PF, LPG-Gas से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जिन्हें जानना आपके लिए हैं जरूरी
[signof]Aaryan Dwivedi
Next Story