बिज़नेस

इतना सस्ता कभी नहीं मिलेगा Jio का प्लान, 51 रुपये से शुरू, 240 जीबी तक डेटा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
इतना सस्ता कभी नहीं मिलेगा Jio का प्लान, 51 रुपये से शुरू, 240 जीबी तक डेटा
x
इतना सस्ता कभी नहीं मिलेगा Jio का प्लान, 51 रुपये से शुरू, 240 जीबी तक डेटा Jio अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर ला रही और जियो ने

इतना सस्ता कभी नहीं मिलेगा Jio का प्लान, 51 रुपये से शुरू, 240 जीबी तक डेटा

Jio अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर ला रही और जियो ने हमेशा हर कम्पनी से हटकर काम किया आपको बता दे की कंपनी ने हाल ही में 401 रुपये, 2,599 रुपये और 2,399 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया है। आपको बता दे की कम्पनी ने डेटा-ऐड ऑन पैक लांच किया है जिससे आपका पैक खत्म होने के बाद तुरंत ऐड भी हो जायेगा।

अगर आपका Aadhar Card खो गया और मोबाइल नंबर भी नहीं है रजिस्टर्ड तो ऐसे पाए वापस नया कार्ड

1,208 रुपये वाला जियो डेटा-ऐड ऑन पैक जियो के इस डेटा-ऐड ऑन पैक की कीमत 1,208 रुपये है। पैक की वैलिडिटी 240 दिन है। इस पैक में कुल 240 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 30 जीबी डेटा हर साइकल में मिलता है इसके बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस पैक में वॉइस या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मिलता है।
1,206 रुपये वाला जियो डेटा-ऐ़ड ऑन पैक जियो के इस पैक की वैलिडिटी 180 दिन है और इसमें कुल 240 जीबी डेटा मिलता है। यानी एक बिल साइकल में 40 जीबी डेटा की सुविधा यूजर्स ले सकते हैं। तय डेटा के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त ऐक्सिस भी इस पैक में ऑफर किया जाता है। जियो के इस पैक में 399 रुपये की कीमत वाले डिज्नी+हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

BIG NEWS: 5G लाने वाला है Reliance Jio, 4G में फ्री 1 साल डाटा फ्री देकर जीता था ग्राहकों का दिल

1,004 रुपये वाला जियो डेटा-ऐड ऑन पैक जियो के 1004 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 120 दिन है। इस पैक में कुल 200 जीबी डेटा मिलता है। एक बिल साइकल में 50 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला मुफ्त डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
612 रुपये वाला जियो डेटा-ऐड ऑन पैक जियो के 612 रुपये वाले पैक में कंपनी 51 रुपये के 12 वाउचर्स प्रोवाइड करती है। हर वाउचर की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्रीपेड प्लान जितनी ही होती है। एक वाउचर में 6 जीबी डेटा मिलता है। 6 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। वाउचर में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है। जियो 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story