बिज़नेस

2019-20 की मार्च तिमाही में Bharti Airtel को भारी नुकसान, 5237 करोड़ रुपए का घाटा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
2019-20 की मार्च तिमाही में Bharti Airtel को भारी नुकसान, 5237 करोड़ रुपए का घाटा
x
Telecommunication Company भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को सत्र 2019-20 की मार्च तिमाही में भारी नुकसान (Loss) हुआ है। इस सत्र में Airtel को

Telecommunication Company भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 2019-20 की तिमाही में 5237 करोड़ का घाटा (Loss) दिखाया है

Tech Desk. Telecommunication Company भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को सत्र 2019-20 की मार्च तिमाही में भारी नुकसान हुआ है। इस सत्र में Airtel को 5237 करोड़ (Crore) का घाटा (Loss) हुआ है। भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही की कमाई का आंकड़ा पेश किया है। जिसमें Company ने 5237 करोड़ का घाटा दिखाया है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे यह घाटा (Loss) पुराने स्टेटुटोरी बकाए को लेकर खर्च के ऊंचे प्रोविजन करने के कारण हुआ है। वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में एयरटेल 107.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी को भेजा तलाक़ का नोटिस, जानिए वजह

कंसोलिडेडेट रेवेन्यू में सुधार

कंपनी का कंसोलिडेडेट रेवेन्यू अंडर रिव्यू तिमाही के दौरान करीब 15 प्रतिशत सुधर कर 23,722.7 करोड़ रुपए रहा। यह 2018-19 की समान तिमाही में 20,602.2 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान 7,004 करोड़ रुपए का अलग से प्रोविजन किया। इसमें अधिकांश हिस्सा लेजिस्लेटिव बकाए को लेकर है।

खाते में जीरो बैलेंस रखने वालो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, तुरंत पढ़िए

कुल रेवेन्यू 87,539 करोड़ रुपए रहा

मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को इसी तरह के बड़ी राशि के लेजिस्लेटिव के चलते 32,183.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। वर्ष के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 87,539 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 409.5 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था और उस वर्ष रेवेन्यू 80,780.2 करोड़ रुपए था।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story