2000 Rupees Note In Hindi 2023: 2000 के नोट को लेकर जारी हुआ बड़ा Update
2000 Rupees Note In Hindi 2023
2000 Rupees Note Latest Update In Hindi 2023: नोटबंदी को लगभग 6 साल बीत चुके है. इस बीच एक बार फिर 2000 रूपए की नोट को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है.
2000 रूपए की नोट को लेकर केंद्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बड़ी जानकारी दे दी है. जो आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपके पास ऐसी 20000 रूपए की नोट है तो बिन देर किये फटाफट ये खबर जान ले.
2000 रुपये के नोट अब बाजार में नहीं दिख रही है इस बीच नोट के गायब होने पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद 2000 रूपए की नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल संसद में सवाल पुछा गया था की ATM में 2000 की जगह 500-500 की नोट निकल रही है. आखिरकार 2000 की नोट गायब कहा है? ऐसे में वित्त मंत्री ने जवाब देते होते बताया की आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ था.
वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है.