2000 Rupees Note Exchange: करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकों में 2000 का नोट बदलने पर देना होगा चार्ज
2000 Rupees Note Exchange
2000 Rupees Note Exchange, how to exchange 2000 note in bank: सरकार ने 2000 रूपए की नोट को लेकर बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है. ग्राहक 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक नोटों को बदल सकते हैं. अभी तक बैंक 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए एक भी चार्ज नहीं ले रहे थे. लेकिन हाल ही में खबर सामने आ रही है की बैंक अब 2000 के नोट को बदलने के लिए चार्ज करेंगे. ऐसे में आप अगर बैंक में 2000 की नोट बदलवाने जा रहे है तो एक नजर पहले इस खबर में डाल ले.
RBI के नए नियम के मुताबिक 2000 की नोट को आप 30 सितंबर 2023 तक बदल सकते हैं. बैंकों ने फिलहाल नोटों को बदलने के लिए चार्ज लेने का फैसला लिया है. बताते चले की RBI ने ग्राहकों को एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये बदलने की परमिशन दी है.
State Bank of India
SBI अपने ग्राहकों को 3 फ्री कैश डिपॉजिट की सुविधा दे रहा है. वहीं, इसके बाद बैंक ने 50 रुपये के साथ में जीएसटी लेने का फैसला किया है. इसके अलावा किसी भी ग्राहक को अपने खाते में पैसा करने के लिए भी यह सुविध लागू होगी. वहीं, डेबिट कार्ड से पैसा दमा करने पर 22 रुपये के साथ में जीएसटी जमा करना होगी.
HDFC Bank
इसके अलावा प्राइवेट बैंक HDFC Bank ग्राहकों को हर महीने 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रहा है. वहीं, अगर आप इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो 150 रुपये आपको ट्रांजेक्शन फीस के रूप में देने होंगे. इसके अलावा लिमिट के बाद में ग्राहक 2 लाख रुपये हर महीने जमा कर सकेंगे. वहीं, इससे ज्यादा करने पर 5 रुपये या फिर 150 रुपये टैक्स देना पड़ेगा.
ICICI Bank
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर ने महीने में 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी है. इससे ज्यादा ट्राजेक्शन करने पर 150 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा. ग्राहक एक महीने में अपने बचत खाते में 1 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं. इस लिमिट के बाद प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये या 150 रुपये दोनों में जो भी ज्यादा होगा.
Kotak Bank
कोटक बैंक ग्राहकों को 5 फ्री ट्रांजेक्शन देने की बात कही है. इसमें जमा और निकासी दोनों की सुविधा ग्राहकों को मिलती है. इससे करीब 150 रुपये चार्ज के रूप में लगाए जाएंगे.