बिज़नेस
2000 के नोट को लेकर जो कन्फ्यूजन है आओ क्लियर कर दें
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 May 2023 1:20 PM IST
x
Notbandi 2.0: RBI के सर्कुलर को लोग नोटबंदी 2.0 कह रहे हैं. 2000 रुपए के नोट को लेकर विपक्ष जनता को कन्फ्यूज कर रही है
2000 note will be out of circulation: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2000 रुपए के नॉट के लिए सर्कुलर जारी किया है. RBI ने कहा है वह 2000 के नोट सर्कुलेशन को वापस ले रही है. लोग इस आदेश को लेकर बहुत कन्फ्यूज हो गए हैं और विपक्ष जनता और और भी कन्फ्यूज कर रही है. लोगों का मनाना है कि सरकार ने देश में नोटबंदी 2.0 (Notbandi 2.0) लागू कर दी है.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यह आदेश केंद्र सरकार ने नहीं RBI ने जारी किया है और ये भी कहा है कि 2000 की मौजूदा नोट अमान्य नहीं है. मतलब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि 2000 की नोट अब इसी काम की नहीं है.
RBI ने 2000 की नोट को लेकर क्या कहा?
- RBI ने जनता से अपील की है की अगर आपके पास 2000 रुपए की नोट है तो उसे 23 मई से सितंबर की 30 तारीख के अंदर बैंक जाकर बदल दें.
- एक बार में अधिकतम 10 नोट की बदले जा सकेंगे लेकिन अकाउंट में जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं है.
- RBI ने 2000 रुपए के नोट हमेशा के लिए नहीं सर्कुलेट किए थे, यह सिर्फ नोटबंदी के वक़्त लोगों को कम समय में अधिक पैसे पहुंचाने के मकसद से जारी किए गए थे. RBI का मकसद पूरा हो गया.
30 सितंबर के बाद 2000 रुपए की नोट का क्या होगा?
- कुछ नहीं होगा चलती रहेगी, लेकिन RBI जो बोल रहा है उसे मानाने में आपकी भलाई है
बैंक में खाता ना हो तो 2000 की नोट कैसे बदलें
- बैंक खाता नहीं भी होगा तो कोई दिक्क्त नहीं है. बैंक वाले बदल लेंगे
गौरतलब है कि 2000 के नोटों को 2016 में लाया गया था और 2018 के बाद RBI ने इसकी पॉन्टिंग भी बंद कर दी थी. इसी लिए आपने बहुत दिनों से इस नोट को देखा भी नहीं होगा और बहुत लोगों के पास तो ये नहीं भी होगा।
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
Next Story