बिज़नेस

2000 Note Big News: देश में 2000 रुपए की नोटबंदी के बाद 100, 200 और 500 रुपए के नोट को लेकरअभी-अभी आई जरूरी खबर, तुरंत ध्यान दे

2000 Note Big News
x

2000 Note Big News

2000 Rupees Note: केंद्र सरकार ने 2000 रुपए के नोट को लेकर एक बार फिर बड़ी घोषणा कर दी है।

Currency Note News, 2000 Note Big News: केंद्र सरकार ने 2000 रुपए के नोट को लेकर एक बार फिर बड़ी घोषणा कर दी है। वही साथ में 100-200 और 500 रुपए के नोटों के लिए भी विशेष जानकारी साझा की है। 2000 के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं। वहीं अन्य नोट पूर्व की भांति चलन में रहेंगे। 2000 का नोट जमा करवाने के लिए बैंकों को निर्देश जारी हो चुके हैं।

क्या बंद होंगे 2000 के नोट

काफी समय से बाजार में 2000 के नोट दिखाई नहीं दे रहे थे। तभी से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि 2000 के नोट बहुत जल्दी बंद हो जाएंगे। कई बार इस बात को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह भी फैलाई गई थी। लेकिन इस बार सरकार ने निर्णय ले लिया है। यहां तक की नोटबंदी के बाद एटीएम से धड़ाधड़ 2000 के नोट निकलते थे। लेकिन पिछले कई महीनों से एटीएम ने भी 2000 के नोट देना बंद कर दिया।

अब सरकार ने भी अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास 2000 रुपए के नोट है तो उसे 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा करवा अन्य चलन की मुद्राएं प्राप्त कर सकते हैं।

आरबीआई द्वारा बैंकों को अब सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि 2000 रुपए के नोट किसी को जारी न करें। बैंक आने वाले 2000 के नोट को जमा कर लिया जाए। ऐसे में अब माना जा रहा है कि एक बार फिर दो हजार रुपए के नोट की नोटबंदी शुरू हो गई है।

एक बार में बदलें 20,000 रुपए

जारी गाइडलाइन के अनुसार दो हजार रुपए के नोट अगर आप बैंक में जमा करवाने जा रहे हैं तो एक बार में मात्र 20,000 मूल्य तक के 2000 के नोट ही बदले जाएंगे। यानी कि एक बार में 2000 रुपए के 10 नोट ही बदले जा सकेंगे। इससे ज्यादा बदलना है तो दोबारा बैंक जाना होगा।

100, 200 और 500 रुपए के लिए निर्देश

एक ओर जहां 2000 रुपए के नोट बैंकों में जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं 100, 200 और 500 अन्य चलन में मौजूद नोटों को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है। आरबीआई द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं की बैंकों में कटे फटे पुराने नोटों को बदला जाए।

इसके लिए पीएनबी ने ऑफिशियल ट्वीट जारी करते हुए कहा है कि आप उसकी ब्रांच में आसानी के साथ नोट बदल सकते हैं। अगर किसी के पास इस तरह के नोट है तो वह नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर उन्हें बदल सकता है।

Next Story